25 मानव खोपड़ियां और सैकड़ो हड्डियां फार्म हाउस में मिली, काला जादू का है मामला-black magic
the undigestible-रामानगर जिले के जोगरा डोड्डी गांव के एक फार्म हाउस से सैंकड़ों कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है|जिले के जोगरा डोड्डी गांव के एक फार्म हाउस से सैंकड़ों कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है| जहां एक फार्महाउस से 25 मानव खोपड़ियां और सैकड़ों हड्डियों को पुलिस ने बरामद किया है,और साथ ही साथ पुलिस ने एक संदिग्ध को मौके से पकड़ा है। आपको बता दें कि एक रात जोगन हल्ली गांव का एक व्यक्ति बलराम शमशान घाट में पूजा करने गया था, जहां गांव वालों ने उसे देख लिया। शमशान घाट में इस तरह की पूजा करते देख लोगों का डर के मारे हालत खराब हो गई, उन्होने देर न करते हुए तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस को भी ऐसी सूचना मिलने से विभाग दंग रह गया, देर न करते हुए पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गई और बलराम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जब पुलिस ने उससे पूछताछ करना शुरू की तो उसने बताया कि काला जादू सीखने और काली शक्ति पाने के लिए वो श्मशान घाट में पूजा कर रहा है।
ये भी पढ़े- प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर हत्याकांड,4 आरोपी गए जेल
25 मानव खोपड़ियां और सैकड़ों हड्डियों को पुलिस ने किया बरामद, आगे की पूछताछ में पुलिस को उसने बताया कि इस पूजा के लिए उसने फार्म हाउस पर कई इंसानी खोपड़िया रखी है जिसके बाद सभी के होश उड़ गए,तत्काल पुलिस फार्म हाउस पहुंच कर तलाशी करने लग गई। तलाशी के दौरान फार्म हाउस से 25 इन्सानी खोपड़ियों के साथ सैकड़ों हड्डियां पुलिस को दिखीं,सभी कंकालो व खोपड़ियों पर हल्दी, केसर और सफेद धारियां का रंग दिख रही थी जिसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम को मौके पर बुला लिया|
फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम के सदस्यों ने जांच शुरू की तो फार्म हाउस में हड्डियों से बनी हुई कुर्सी और हड्डियों से बनी हुई बिस्तर देखकर पुलिस अधिकारी और वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए, वहां का दृश्य काफी विचलित करने वाला था।
Black magic- पुलिस ने इस पूरे मामले पर एक्शन लेते हुए जब बलराम से कड़ाई से पूछताछ करनी शुरू कि तो बलराम ने पुलिस को बताया कि ये खोपड़ियां cemetery, कंकाल और हड्डियां बहुत पहले से वहां हैं ये सभी कंकाल उसके पूर्वजों के समय से हैं, बलराम अपने फार्महाउस पर ‘श्री स्मशान काली पिता’ लिखा एक बोर्ड भी लगाया हुआ है।बलराम ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि हड्डियां और कंकाल उसके पूर्वजों के समय से वहां मौजूद थीं,वो काला जादू और शक्ति पाने के लिए तंत्र मंत्र witchcraft करता था।फिलहाल पुलिस ने उसको गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है।
[…] […]
[…] […]