विद्यालय के 450 बच्चों ने किया फाइलेरियारोधी दवा का सेवन- filaria

Filaria/ देवरिया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) अभियान के दौरान पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म (पीएसपी) के सदस्य फाइलेरिया की गंभीरता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अभियान में दवा खाने से इनकार वाले लोगों को पीएसपी सदस्य बीमारी की गंभीरता के बारे में लोगों देने के साथ उन्हें दवा खाने के लिए राजी कर दवा का सेवन करा रही टीम का सहयोग कर रहा है। पीएसपी ने शुक्रवार को विद्यालयों में बूथ लगाकर 450 बच्चों व 18 शिक्षकों को दवा का सेवन कराया।

http://गो-तस्करी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार- #Smugglers

आयुष्मान आरोग्य मंदिर बरौली में सीएचओ के नेतृत्व में ग्राम प्राधन, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी, फाइलेरिया मरीजों के सहयोग से पीएसपी का गठन किया गया है। पीएसपी के माध्यम से फाइलेरिया बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पीएसपी सदस्य फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए दवा का सेवन कराने में सहयोग कर रहे हैं।

शुक्रवार को पीएसपी सदस्य सीएचओ, एएनएम, आशा शिक्षक ने लीलावती शिक्षण संस्था में बूथ लगाकर विद्यालय के बच्चों को फाइलेरिया बीमारी की गंभीरता के प्रति जागरूक किया। बताया कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाली एक लाइलाज बीमारी है। इस बीमारी से बचाव के लिए साल में एक बार लगातार पांच साल दवा के सेवन से इस बीमारी से बचा जा सकता है। पीएसपी सदस्यों ने बूथ के माध्यम से 450 बच्चों और 18 शिक्षकों को बीमारी से बचाव के लिए दवा का सेवन कराने में सहयोग किया।

रिपोर्ट – हेमन्त कुशवाहा

 

 ये भी पढ़ें

 

DIG ने पुलिस लाइन में किया अपराध गोष्ठी- POLICE

http://निरंकारी मिशन के ‘वननेस वन’ के तहत देशभर के 600 से अधिक स्थलों पर किया वृक्षारोपण- Nirankari

 

संत निरंकारी मिशन द्वारा मुक्ति पर्व के आयोजन पर श्रद्धालुओं ने मिशन के उन महान हस्तियों को याद किया जो मिशन के लिए अपना बलिदान दिया – nirankari

 

देश और दुनियां कि अन्य बेहतरीन खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *