बांस से पिटकर की पत्नी की हत्या,पुलिस ने किया खुलासा-Wife murdered by beating her with bamboo, police revealed
The undigestible/ देवरिया। wife murder देवरिया जिले के थाना लार पुलिस द्वारा हत्या के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग का किया गया सफल अनावरण, आलाकत्ल बरामद करते हुए 1 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 07.03.2024 को थाना लार पर हत्या के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 38/2024 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है । दिनांक 17.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लार कपिलदेव चौधरी ने पुलिस बल द्वारा खेमादेई तिराहा के पास से अभियुक्त राजू यादव उर्फ लाला यादव पुत्र परमानन्द यादव निवासी चुरिया टोला, थाना लार,जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के क्रम में अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल खून से सनी हुई लाठी बरामद कर लिया गया,महिला की हत्या उसके ही पति राजू यादव उर्फ लाला यादव ने किया था।मृतिका का पति अपने ससुर से अपनी बेटी के लिए चार लाख रुपए मांगता रहता था, इसी बात को लेकर विवाद हुआ,जिसमे पहले उसने अपनी बेटी का फिर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
1. राजू यादव उर्फ लाला यादव पुत्र परमानन्द यादव निवासी चुरिया टोला थाना लार जनपद देवरिया
बरामदगी का विवरणः
1.एक अदद रक्त रंजित बांस की लाठी
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी थाना लार जनपद देवरिया ।
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना लार जनपद देवरिया ।
3. का0 प्रीतम सिंह थाना लार जनपद देवरिया ।
4. का0 अंकित यादव थाना लार जनपद देवरिया ।
5. का0 प्रवीण कुमार पाण्डेय थाना लार जनपद देवरिया ।
6. का0 रामप्रवेश यादव थाना लार जनपद देवरिया ।
ये भी पढ़ें – 25 मानव खोपड़ियां और सैकड़ो हड्डियां फार्म हाउस में मिली, काला जादू का है मामला- Black magic
(2) आगामी त्योहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अर्द्धसैनिक बल के द्वारा खुखुन्दू क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त
जनपद देवरिया में पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आगामी त्यौहार के दृष्टिगत थाना खुखुन्दू क्षेत्रान्तर्गत खुखुन्दू, मुसैला, पड़री बाजार व मगहरा में प्रभारी निरीक्षक श्री दिलीप कुमार सिंह मय पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त करते हुए आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं निर्भिक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक किया गया ।
(3)लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा पोलिंग बूथों का किया गया स्थलीय/भौतिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ल द्वारा थाना लार क्षेत्रान्तर्गत, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव द्वारा थाना रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत तथा जनपद देवरिया के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पुलिंग बूथों का स्थलीय व भौतिक सत्यापन किया गया एवं अर्द्धसैनिक बल, बाह्य जनपद से प्राप्त होने वाले पुलिस बल व होमगार्ड के ठहरने हेतु चिन्हित विद्यालयों में कमरों की संख्या, साफ-सफाई की व्यवस्था, बिजली-पानी व शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया।
(4)जिलाधिकारी देवरिया व पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण तथा स्थानीय पुलिस के साथ किया पैदल गस्त
जिलाधिकारी देवरिया अखण्ड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जनपद के थाना बघौचघाट व थाना तरकुलवा क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस के साथ पैदल गस्त करते हुए आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक किया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी श्री संजय कुमार रेड्डी, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें – दुल्हन ने प्रेमी के साथ ससुराल में किया कांड,खुली पोल तो प्रेमी पर हुआ FIR
(5)आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर पीस कमेटी मीटिंग का किया गया आयोजन
थाना क्षेत्र के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु किया गया अपील
पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बरहज आदित्य कुमार गौतम एवं उपजिलाधिकारी बरहज द्वारा थाना बरहज तथा जनपद के समस्त थानों पर सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सभी धर्म के धर्मगुरूओं तथा संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ त्योहार से सम्बन्धित समस्याओं एवं उनके उपायों पर चर्चा की गयी तथा उच्चाधिकारीगणों द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने की अपील की गयी ।
[…] ये भी पढ़ें – बांस से पीटकर की पत्नी क… […]
[…] […]
[…] ये भी पढ़ें बांस से पिट कर की पत्नी की ह… […]