कानून व्यवस्था के लिए अर्ध सैनिक बलों ने किया मार्च – theundigestible
theundigestible- आगामी त्यौहार व लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त।
theundigestible/देवरिया । जिले में प्राप्त अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ की कम्पनी द्वारा भाटपाररानी सर्किल अन्तर्गत थाना श्रीरामपुर व थाना बनकटा के संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त करते हुए आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं निर्भिक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक किया गया।
पैदल गस्त के क्रम में थाना श्रीरामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामपुर प्रतापपुर, चित्रसेन बनकटा, सिकटिया, पड़री, मिश्रौली, हरेराम चौराहा, बंकुल, भवानी छापर, हाटा तथा चकिया कोठी इसी क्रम में थाना बनकटा क्षेत्रान्तर्गत अकटही बाजार, सोहनपुर बाजार, फफेलिया बाजार, रामपुर बुजुर्ग,रतसिया कोठी, अहिरौली बघेल, ब्लाक बनकटा व बंजरिया(बनकटा बाजार) क्षेत्रों में पैदल गस्त किया गया।
इस अवसर पर कम्पनी कमाण्डर सीआईएसएफ नीलमणि मिश्रा प्रभारी निरीक्षक श्रीरामपुर कल्याण सिंह सागर तथा थानाध्यक्ष बनकटा अमित कुमार राय सहित थानें के समस्त पुलिस बल मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पोलिंग बुथों का किया गया निरीक्षण
देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी भीम कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री आदित्य कुमार गौतम एवं प्रभारी निरीक्षक भलुअनी अर्चना सिंह द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना भलुअनी क्षेत्रान्तर्गत तथा इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी व थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना नन्दा प्रसाद द्वारा थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत तथा जनपद देवरिया के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पोलिंग बूथों का स्थलीय व भौतिक सत्यापन किया गया एवं अर्द्धसैनिक बल, बाह्य जनपद से प्राप्त होने वाले पुलिस बल, होमगार्ड बल के ठहरने हेतु चिन्हित विद्यालयों में कमरों की संख्या, साफ-सफाई की व्यवस्था, बिजली-पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया ।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दीपेन्द्र नाथ चौधरी द्वारा थाना महुआडीह क्षेत्रान्तर्गत वाह्य जनपद से प्राप्त पुलिस बल, होमगार्ड बल व सीएपीएफ बल के ठहरने वाले चिन्हित विद्यालयों में साफ-सफाई,बिजली-पानी व शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया।
मिशन शक्ति अभियान के तहत गुड व बैड टच के बारे में बताते हुए हेल्पलाइन नम्बर बाटा गया
मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के तहत महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को उनके अधिकारों सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों सहित साइबर अपराधों के बारें में किया जा रहा जागरुक
मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण के तहत महिला सशक्तिकरण जागरूकता हेतु जनपद देवरिया में उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में महिलाओं /बालिकाओं/ छात्राओं को नारी सुरक्षा नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में थाना बनकटा की मिशन शक्ति दीदी महिला आरक्षी माण्डवीं दुबे द्वारा बंजरिया बाजार में, इसी क्रम में थाना श्रीरामपुर की शक्ति दीदी महिला आरक्षी संध्या यादव द्वारा रतसिया मोड़ पर, इसी क्रम में थाना गौरीबाजार की शक्ति दीदी महिला आरक्षी सारिका यादव द्वारा बखरा व सिरजम में व थाना मईल की मिशन शक्ति दीदी महिला आरक्षी मीना यादव द्वारा बरठा चौराहा पर तथा थाना कोतवाली की मिशन शक्ति दीदी महिला आरक्षी ललिता गौतम व महिला पीसी विनीता दूबे द्वारा रेलवे स्टेशन सदर कोतवाली की महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090 पुलिस आपातकालीन सेवा-112 एम्बुलेंस सेवा-108 चाइल्ड लाइन-1098 स्वास्थ्य सेवा-102 महिला हेल्पलाइन-181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच बैड टच के संबन्ध में व घरेलू हिंसा के बारे में जागरूक करते हुए वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि, किसी अन्जान व्यक्ति से अपना खाता संख्या एटीएम पिन सीवीवी नम्बर एटीएम कार्ड नम्बर पासवर्ड एवं मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के जरिए प्राप्त ओटीपी कदापि शेयर न करें ।
यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें साथ ही साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा- निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना इत्यादि योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए पम्पलेट वितरित किया गया ।
[…] ये भी पढ़ें-शान्ति व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अर्धसैनिक बलों ने किया मार्च https://theundigestible.com/paramilitary-forces-did-march-past/ […]