पुलिस ने लुटेरों पर लगाया गैंगेस्टर-police
Police/रामपुर कारखाना/देवरिया। देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाने की पुलिस ने लुटेरों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की है
1.थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा लुटेरों के विरूद्ध की गयी गैंगेस्टर की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा शातिर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया की शातिर अभियुक्तगण 1. भीमसेन राव पुत्र मैनेजर राव निवासी हरपुर बिन्दवलिया थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया , 2. संयोगिता राव पत्नी भीमसेन राव निवासी हरपुर बिन्दवलिया थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया , 3. अभिषेक सिंह पुत्र मारकण्डेय सिंह निवासी पिपरा थाना बघौचघाट जनपद देवरिया, 4.रामानन्द साहनी पुत्र बीरझन साहनी निवासी हरपुर बिन्दवलिया थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरियाउपरोक्त एक संगठित गिरोह ये सभी अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु गैंग बनाकर मारपीट व लूट करना इनका पेशा है, इस संबंध में थाना रामपुर कारखाना में अपराध धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
2. थाना तरकुलवा पुलिस द्वारा गुण्डा ऐक्ट के अन्तर्गत जिला बदर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
थाना तरकुलवा क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त बिट्टू यादव पुत्र महन्त यादव ग्राम नरायनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को दिनांक 22.02.2024 को जिला बदर की कार्यवाही की गयी थी, जिसके उलंघन में दिनांक 22.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अभियुक्त बिट्टू यादव उपरोक्त को उसके घर से स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए मु0अ0सं0 99/2024 धारा 3/10 उत्तर प्रदेश गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम,1970 का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
ये भी पढ़ें – रोगों से रहना है दूर,तो दांतों का रखें ख्याल भरपूर- Doctor
जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा कच्ची शराब, अवैध देशी शराब व अंग्रेजी शराब के विरूद्ध की गयी कार्यवाही का विवरण थानावार निम्नवत हैः-
➡थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 3 अभियुक्तों को क्रमशः 1. जयराम उरांव पुत्र सुकरा उरांव सा0 बेयासी थाना नरकोपी जनपद रांची ( झारखण्ड ) 2. बीरबल कन्नौजिया पुत्र नगीना कन्नौजिया साकिन रुद्रपुर मोड़ लक्ष्मीनरायण मंदिर थाना कोतवाली जनपद देवरिया तथा 3. संतोष गिरी पुत्र पुजारी गिरी साकिन हरपुर महेशपुर थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज ( बिहार) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 9 लीटर, 7 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 21 पाउच बंटी बबली अवैध देशी शराब बरामद कर चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
➡थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तों क्रमशः 1. शनि लोहरा पुत्र टोइचा लोहरा ग्राम कोराम्बे थाना सनहा जिला लोहर दग्गा (झारखण्ड ) उम्र करीब 30 वर्ष हा0मु0 भटौली खुर्द थाना गौरीबाजार देवरिया तथा 2. श्यामदेव उर्फ बिराट पुत्र स्व0 चन्द्रदेव यादव ग्राम खैरटिया थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उमके कब्जे से 13 व 17 लीटर अवैध शराब बरामद कर चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
➡थाना मईल पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त रोपन यादव पुत्र रामबृक्ष यादव सा0 तेलिया कला थाना मईल जनपद देवरियाको गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
➡थाना बघौचघाट पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त अमित राम पुत्र खेदु राम निवासी ग्राम-रामपुर थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
➡थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त दीपक उरांव पुत्र मंगल उरांव साकिन भुरसो थाना सिसई गुमला झारखंड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
➡थाना महुआडीह पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तों क्रमशः 1. जोगेन्द्र साहनी पुत्र रामदरस ग्राम-भटनी बुजुर्ग थाना-महुआडीह जनपद-देवरिया तथा 2. विश्वनाथ s/o मोती चन्द कन्नौजिया ग्रा0 अकटहिया थाना महुआडीह जन0- देवरिया को गिरफ्तार कर उमके कब्जे से 8 व 9 लीटर अवैध शराब बरामद कर चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
➡थाना लार पुलिस द्वारा 3 अभियुक्तों को क्रमशः 1. पवन यादव पुत्र स्व0 रामआधार यादव सा0 भेड़िहरवा टोला वार्ड लार थाना लार जनपद देवरिया 2.मनोज यादव S/O स्व0 मोती चन्द यादव R/O मटियरा जगदीश थाना लार जनपद देवरिया 3. अरविन्द कुमार पुत्र स्व0 सुदामा सा0-गुठनी पो0 गुठनी थाना-गुठनी जनपद सिवान (बिहार) तथा 3. को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 10 लीटर, 20 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 35 पाउच बंटी बबली अवैध देशी शराब बरामद कर चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
ये भी पढ़ें – जनता को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए IAS ने की भोजपुरी में अपील