गैस सिलेण्डर फटने से महिला और उसके तीन बच्चों की मौत-cylinder blast
एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत-cylinder blast
Cylinder blast- भलुअनी/देवरिया । देवरिया जिले के भलूअनी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव शनिवार की सुबह लोगों को चित्कार से दहल गया। ऐसा इसलिए की एक ही परिवार के चार लोगों की गैस सिलेण्डर फटने से मौत हो गई।
देवरिया जिले के भलूअनी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव सुबह चाय बनाते समय घरेलू गैस सिलेण्डर फटने से महिला और उसके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की चीख पुकार से सारा गांव दहल गया गया। चारों तरह लोग इस दर्दनाक मंजर को देखकर रो उठे।
किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी,एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की सूचना पाने से सारा प्रशासनिक अमला डुमरी गांव की तरफ चल पड़ा।
मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल (फायर ब्रिगेड) ने काफी कोशिश कर आग पर काबू पाते हुए आग बुझाया,पर तब तक काफी होनी को कुछ और ही मंजूर था,परिवार की महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी।
बरहज पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम ,इंस्पेक्टर, फायर ब्रिगेड और एंबुलेस के साथ मौके पर पहुंचे पर चार लोगों की आग में जलने से मौत हो चुकी थी।
डुमरी गांव के इस अग्निकांड में आरती गुप्ता (40 वर्ष) पत्नी शिवशंकर गुप्ता, आंचल गुप्ता (14 वर्ष), कुंदन गुप्ता (12 वर्ष), सृष्टि गुप्ता (11 माह) की आग से जलने से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें – पूर्व विधायक/माफिया मुख्तार अंसारी की पूरी कहानी
सुबह की चाय बनाते समय घरेलू सिलेण्डर फट गया,जिसमे सबकी मौत हो गई, उस समय सभी लोग एक ही कमरे में थे,सिलेंडर का विस्फोट इनका भयंकर था की कमरे की छत पर लगे अल्बेस्टर के परखच्चे उड़ गए।
मौके पर देवरिया जिले के जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा पहुंच कर जांच कर रहें हैं।
सिलेण्डर ब्लास्ट की खबर का विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
देश और दुनियां की अन्य खबरें पढ़ने के लिए और होम पेज पर जाने के लिए यहां लिए क्लिक करें
[…] […]
[…] […]
[…] […]