देवरिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्विमिंग पुल शुरू#swimming pool
Swimming pool -देवरिया। डीएम ने किया तरणताल का निरीक्षण
रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित तरणताल पुनरोद्धार के बाद पुनः तैयार हो गया है। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज तरणताल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्विमिंग खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि तरणताल के पुनरोद्धार के बाद तैराकों को अभ्यास के लिए समुचित सुविधा उपलब्ध होगी।
क्रीड़ाधिकारी राज नारायण प्रसाद ने कहा कि जल्द ही जीवन रक्षक उपकरण की उपलब्धता एवं प्रशिक्षक की नियुक्ति के पश्चात इसका संचालन आमजन के लिए शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, देवानन्द भारती, गोपाल कृष्ण रामू गन्गटेश्वर सिंह, अब्दुल अहद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें गैस सिलेंडर फटने से महिला और उसके तीन बच्चों की जलकर मौत