सीडीओ ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण- CDO
CDO-ब्लॉक बनकटा में लो टर्न आउट बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढाने हेतु समस्त सचिवों के साथ की समीक्षा
देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत पोलिंग बूथों सहित लो टर्न आउट बूथों का निरीक्षण किया।
इस दौरान भाटपाररानी ब्लॉक अन्तर्गत छोटका गांव पोलिंग बूथ पर दरवाजे में खिडकी एवं शौचालय की स्थिति अत्यन्त ही खराब पायी गयी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान एवं सचिव को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। साथ ही छोटका गांव में बन रहे नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया। पोलिंग बूथ बड़का गांव में रैम्प, दिव्यांग किट के अवलोकन करने के उपरान्त उचित एवं सुरक्षित रखरखाव हेतु निर्देशित किया ।
मुख्य विकास अधिकारी ने पोलिंग बूथ टीकमपार, रामपुर एवं बैकुण्ठपुर में दरवाजे, खिडकी, रैम्प, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। कुछ पोलिंग बूथों पर साफ-सफाई सही नही पायी गयी। बूथों पर ईटों की ढेर आदि पाया गया। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधान को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द सही करने हेतु निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सोहनपुर लर्निंंग लैब केन्द्र का निरीक्षण के दौरान लर्निंग लैब शासन द्वारा निर्धारित 18 मानकों में पूर्ण न होने के सम्बन्ध में सम्बन्धित सचिव को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।
ये भी पढ़ें – बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की पूरी जीवन कहानी
विकास खण्ड बनकटा में मुख्य विकास अधिकारी ने लो टर्न आउट बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढाने/लोगो को वोट देने हेतु प्रेरित करने हेतु समस्त सचिवों के साथ लो टर्न आउट बूथों, मतदान बूथों की साज-सज्जा एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु समीक्षा की। समीक्षा में लो टर्न आउट बूथों अथवा वह पोलिंग बूथ जहां पर पोलिंग बहुत कम होती है उसके लिए हर लो टर्न आउट बूथों पर बुलावा टोली बनायी गयी है, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, रोजगार सेवक, शिक्षामित्र, एवं सफाई कर्मचारियों आदि को बुलावा टोली के माध्यम से चिन्ह्रित बूथों पर मतदान करने प्रेरित करने/बढावा दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
ये भी पढ़ें – गैस सिलेंडर फटने से महिला और उसके तीन बच्चों की जलकर मौत
निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम/जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त राय, खण्ड विकास अधिकारी भाटपारारानी एवं बनकटा उपस्थित थें।