जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण-inspection
inspection –जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को सौंपी पाती, मतदान प्रतिशत बढ़ाने का किया अनुरोध
पांच साल में एक बार आता है लोकतंत्र का महापर्व, जरूर करें मतदान:डीएम
inspection/देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों को वोटर फ्रेंडली बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्राम प्रधानों को भोजपुरी भाषा में लिखित जिलाधिकारी की पाती भी सौंपी और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय बैकुंठपुर पुरुषोत्तमपुर एवं प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर तिवारी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं, मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षाकर्मियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। स्वच्छ शौचालय, पेयजल, चार्जिंग पॉइंट, प्रकाश व्यवस्था, रैंप, व्हीलचेयर, पंखा व फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत समुचित संकेतक भी लगाए जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने ग्राम प्रधान कामेश्वर चौहान से गत चुनाव में हुए मतदान के विषय में जानकारी प्राप्त की और उन्हें भोजपुरी भाषा में लिखित जिलाधिकारी की पाती सौंपी।
डीएम ने कहा कि ग्राम सभा के सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। डीएम ने ग्राम प्रधान के माध्यम से रोजगार के सिलसिले में अन्यत्र प्रवास कर रहे मतदाताओं को एक जून 2024 को मतदान के दिन बुलाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सभी पर्व वर्ष में एकबार आते हैं, लेकिन लोकतंत्र का महापर्व पांच साल में एक ही बार आता है।
उसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा क्षेत्र रामपुर कारखाना का निरीक्षण किया। उक्त मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी का है। डीएम एवं एसपी ने गत चुनाव के इतिहास के विषय में जानकारी प्राप्त की और मतदान केंद्र पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की पूरी जीवन कहानी
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय हिरिन्दापुर का भी निरीक्षण किया। कुछ दिन पूर्व उक्त मतदान केंद्र के निरीक्षण में कई खामियां मिली थी, जिसे सुधारने के लिए डीएम ने सात दिन का वक्त दिया था। निरीक्षण के समय मौके पर काम अंतिम दौर में होता मिला जिसपर डीएम ने संतोष व्यक्त किया। डीएम ने प्रधान श्रीनिवास यादव को पाती सौंप मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी ने पचरुखिया प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रधान प्रह्लाद कुमार को, पकड़ी बाबू पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान प्रधान धर्मेंद्र राव को, कौला मुंडेरा स्थित मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रधान विजय मौर्या को तथा गोरयाघाट प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रधान राजकुमार गुप्ता को जिलाधिकारी की पाती सौंपी और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़ें गैस सिलेंडर से लगी आग,महिला और उसके तीन बच्चों की जलकर मौत
डीएम एवं एसपी ने मतदान केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय, कोन्हवलिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा, किसान इंटर कॉलेज कंचनपुर, कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज बिशुनपुरकला एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय किशुनपाली का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एएसडीएम अंगद यादव, सीओ संजय रेड्डी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें प्रसूता की पेशाब की नली सील दि,महिला की मौत-अस्पताल हुआ सील
बूथ पर साफ सफाई हेतु संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका को किया निर्देशित – BSA
देवरिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने विकास खण्ड बरहज के मतदेय बूथों पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रा० वि० महुई कुँवर में बनाए गए बूथ पर समस्त सुविधाएं पाई गई, परंतु शौचालय की स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक को शौचालय की व्यवस्था सही करने के लिए बीएसए ने निर्देशित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय हरनौठा में बनाए गए बूथ संख्या 234 का निरीक्षण के दौरान वहां पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा पाई गई। बूथ पर साफ सफाई हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया।
ये भी पढ़ें बांस से पिट कर की पत्नी की हत्या,पुलिस ने किया खुलासा
नगर क्षेत्र बरहज स्थित संविलन विद्यालय बरहज 01 में बूथ सं0 243 से 255 का निरीक्षण में पाया गया कि कुल 09 बूथ बनाए गए हैं तथा सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा ठीक है। किसान इण्टर कालेज करजहा में बनाये गये बूथ सं० 143 पर आवश्यक मूलभूत सुविधा ठीक पाई गई।