दबंगो ने महिला समेत तीन लोगों का फोड़ा सिर, मुकदमा दर्ज#FIR

FIR/बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र के ग्राम मिलक मझारा में दो पक्षों में करीब 200 रूपये की कीमत के साऊंड चोरी को लेकर विवाद हो गया
जिसमें शिकायतकर्ता पक्ष को ही दबंगों ने बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया।

शिकायतकर्ता पक्ष के हरनाम ने बताया की उनके पड़ोस का रहने वाला जयसिंह का बेटा उनके घर से साऊंड चुराकर ले गया जिसकी शिकायत उन्होंने जयसिंह से की।

शिकायत से तिलमिलाकर द्वितीय पक्ष के जयसिंह पुत्र धनपाल व सचिन पुत्र धनपाल उनके घर में घुस गए और लोहे की राड व अन्य धारदार हथियारों से उसकी व उसके बेटे व अन्य की हत्या करने के उद्देश्य से जानलेवा हमला कर दिया हमले के दौरान शोर शराबा सुनकर आया उनका भाई भानुप्रताप बीच-बचाव करने लगा तो उसके साथ भी मारपीट की और उसका सिर में लोहे की राड मार दी।

ये भी पढ़ें बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की पूरी कहानी

मारपीट के दौरान हरनाम पक्ष के तीन लोगों के उक्त दबंगों ने सिर फोड़ दिए जिसमें एक महिला भी शामिल है।
थाना भमोरा पुलिस ने देर रात सभी का मेडिकल कराया महिला के सिर में गंभीर चोट आने की बजह से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला मुख्यालय भेज दिया गया
थाना प्रभारी भमोरा ने बताया मामले में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें पति ने पत्नी की बांस से पीट कर हत्या

देश और दुनियां की अन्य खबरों को देखने के लिए और होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें 

2 thought on “दबंगो ने महिला समेत तीन लोगों का फोड़ा सिर, मुकदमा दर्ज#FIR”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *