प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर हत्याकांड,4 आरोपी गए जेल- theundigestible
theundigestible – प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर हत्याकांड : कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने की परिजनों से भेंट बोले- सपा के गुंडे दे रहे वारदात को अंजाम
कुछ अफसर स्माजवादी पार्टी की मानसिकता से कार्य कर रहे हैं ओपी राजभर
theundigestible/ संत कबीर नगर l जनपद की सुभासपा नेत्री नंदनी राजभर की दिनदहाड़े हत्या के बाद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा सरकार के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को मृतका नन्दनी के घर पहुंच कर परिजनों से भेंट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त जाहिर की l इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर उग्र दिखेl
मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा सरकार के ही गुंडे पूर्वांचल में हो रही घटनाओं को अंजाम दे रहे हैंl उन्होंने कहा कि नंदनी राजभर हमारे पार्टी की अच्छी कार्यकर्ता थीl पुलिस प्रशासन लगा हुआ हैl चार अपराधीयों को पुलिस ने जेल भेज दिया है,शेष अपराधीयों की भी गिरफ्तारी जल्द हो जायेगीl प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार अच्छे से काम कर रही हैl
इस दौरान मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वांचल में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो गरीब परिवारों की जमीन का सौदा करवाता है और फिर उनकी जमीन के लिए शराब और मुर्गा खिलाकर बैनामा करवा लेता हैl इसके बाद जब गरीब पैसा मांगता है तो उनके साथ नंदनी जैसा घटना को अंजाम दे देता हैl
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी कि प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर जिस लोगों के खिलाफ काम कर रही थीl उन गिरोह के गुंडों ने उसकी हत्या कर दीl उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में एक जाति विशेष के लोगों को इस तरह से संरक्षण मिला था कि वे आज भी माफियागिरी कर रहे हैंl प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है और ऐसे सपाई गुंडों से निपटने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही हैl लेकिनअभी भी कुछ अफसर सपाई मानसिकता से कार्य कर रहे हैंl
नंदनी राजभर की हत्या की कहानी
आपको बताते चले कि कुछ दिन पहले ही मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा की प्रदेश महासचिव की दबंगों ने घर में घुसकर दिन दहाड़े हत्या कर दी थी।
प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर 30 वर्ष की थीं,कई दिनों से मांग रहीं थीं मदद।
अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से गठबन्धन कर मंत्री बने हैं ओम प्रकाश राजभर। उनकी पार्टी कि पहचान है पीले रंग का गमछा। कुछ दिन पहले के एक वायरल वीडियो में ओम प्रकाश राजभर ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि,कोई काम हो तो किसी भी थाने में जाओ और पीला गमछा लगा लेना,तुम्हारा काम हो जाएगा,दरोगा,एसपी क्या डीजी की के पास भी पावर नहीं है हमसे पूछने की।इस मुकाम पर हुं मैं।
स्थानीय लोग बताते हैं कि सुभासपा की नेत्री नंदनी राजभर के ससुर की दबंगों ने हत्या कर दी थी,जिसके बाद नंदनी उन दबंगों से मुकदमा लड़ रही थी।
खलीलाबाद जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले डीघा गांव में रविवार की शाम को सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की उन्ही के घर में घुसकर हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए।
घटना के समय नंदनी घर पर अकेली थी और उसके पति अच्छेलाल मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए थे, जबकि उसकी सास आरती खेत में काम करने गई थीं,उसी समय दबंगों ने मौका पाकर उसके घर में घुसकर धारदार हथियार से उसके चेहरे और जबड़े पर हमला कर दिया,जिससे उसकी वहीं मौत हो गई।
नंदनी की सास आरती दोपहर 3:36 बजे के लगभग घर पर आई तो उन्होने नंदनी को खून से सना देख शोर मचाना शुरू कर दिया, आरती की शोर सुन कर मौके पर लोग जुटना शुरू हो गए , जिसकी सूचना पुलिस को मिली,जिसपर कई थानों के पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर ऐतिहातन पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया।
घटना की पूरी वजह जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा था,जिसमे नंदनी के ससुर की भी हत्या 29 फरवरी 2024 को हो चुकी है,उनका शव 29 फरवरी 2024 को रेलवे पटरी पर मिला था। इसपर नंदनी ने 1 मार्च को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कई लोगों पर आरोप लगाया था,जिसमे 1 को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था और 2 आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग नंदनी कर रही थी,नंदनी के पति ने भी आशंका जताया की नंदनी की हत्या इसी जमीनी विवाद में हुई है ,जिस मुकदमें को नंदनी लड़ रही थी।
ग्रामीणों ने नंदनी का शव पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया, जिसपर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अब बीजेपी सरकार में मंत्री बने ओम प्रकाश राजभर ने नंदनी के परिजनों से फोन पर बात की,जिसके बाद ही ग्रामीणों ने पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया।
इस बारे में बस्ती रेंज के IG आर के भारद्वाज ने बताया की घटना के बाद ही कोतवाल बृजेन्द्र पटेल को बस्ती रेंज में सम्बद्ध कर दिया गया है,सीओ सहित पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती करेंगे।इस प्रकरण में गरीबों की जमीन पर कब्जा जमाए भू माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।साथ ही साथ भूमि विवाद की जांच एसआईटी करेगी जिसके लिए टीम गठित हो गई है।और जनपद के समस्त भूमि विवादों की जांच एसआईटी करेगी और अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर के नेतृत्व में कार्य करेगी।
[…] ये भी पढ़े- प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर हत्याकांड… […]