बैंक पर फ्रॉड करने का मुकदमा दर्ज,QR कोड लगवाने से हो सावधान # bank fraud
Bank fraud/देवरिया। दुनियां डिजिटल हो चुकी है,और उसका असर ये है की पैसे का लेन देन करने का तरीका भी डिजिटल रूप से तेजी से हो रहा है,Gpay,phone pe, और तमाम बैंको द्वारा बार कोड/QR कोड, स्वीप मशीन आदि के जरिए ऑनलाइन पेमेंट लिया जा रहा है,और इसी के साथ साथ आए दिन ऑनलाइन फ्राड होने की वारदात भी तेजी से बढ़ रहीं हैं,तो सतर्कता भी और जानकारी भी बहुत जरूरी हो गई है।
हमेशा अपने एकाउंट को चेक करते रहें, मोबाईल का मैसेज हमेशा देखते रहें, खासकर OTP या बैंक से आए हुए मैसेज को जल्दीबाजी में न पढ़ें,बल्कि आराम से सोच समझ कर पढ़े।
अब लोगो का विश्वास सरकारी बैंकों पर ज्यादा रहता है,पर क्या हो जब सरकारी बैंक ही फ्राड करने करने लगे।
देवरिया जिले के पुरवा चौराहे पर संतोष कुमार त्रिपुनायक का एक इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है ।यह पेट्रोल पंप जी एस आटोमोबाइल 2019 से संचालित हो रहा है । इस पेट्रोल पंप का एक सी सी खाता इंडियन बैंक शाखा अंसारी मार्ग में स्थित है ।
इनके द्वारा पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन व्यवसाय के लिए बैंक से क्यू आर कोड जारी कराया गया है।और एक बोलने वाला स्वैप मशीन भी लिया गया है।
दिनांक 01/03/2023 से 01/03/2024 तक कुल 1,99,31,612 रुपए का कुल पेट्रोल और डीजल ऑनलाइन माध्यम से इस क्यू आर कोड और स्वाब मशीन के माध्यम से बिक्री किया गया।
जो की इनके खाते में जाना चाहिए था लेकिन चौकाने वाली बात ये है की पेट्रोल पंप के मालिक के खाते में इतने पैसे जमा नहीं हुए। पेट्रोल पंप मालिक के खाता में जमा हुए मात्र 1,70,87,021 रुपए मात्र इस प्रकार पेट्रोल पंप मालिक के खाते में जितनी धन राशि जमा होनी चाहिए थी उसमे से 28,44,590 रुपए कम जमा हुए ।
जब इनके द्वारा बैंक से एक साल का लेखा जोखा निकाला गया तब इस बात की जानकारी इनको हुई अब इन्होंने इस संदर्भ में बैंक पर फ्राड कर पैसा गमन करने का आरोप लगाया है और इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक देवरिया को प्रार्थना पत्र दिया जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने फ्राड के विभिन्न धाराओं में मुकदम दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है ।
यह पूरा प्रकरण ऑनलाइन सुविधा के विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रही है ।यदि आप द्वारा भी ऑनलाइन पैसा का लेन देन किया जा रहा है तो सावधान हो जाए और बैंक जाकर जांच करले कही कोई बड़बड़ी तो नही ।
मन्दिर के पुजारी की हत्या के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार-arrested
देवरिया बारिपुर हनुमान मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या- murder
कोविशील्ड वैक्सीन है खतरनाक,जम सकता है खून का थक्का,हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक – covishield vaccine
[…] बैंक पर फ्रॉड करने का मुकदमा दर्ज,QR कोड… […]