महिला तो छोड़िए जनाब अब किन्नर भी सुरक्षित नहीं , हो गया बलात्कार #rape
#rape #बलात्कार /FIR दर्ज न होने पर किन्नरों ने नग्न होकर देवरिया कोतवाली में किया उग्र प्रदर्शन
Rape/बलात्कार/देवरिया। क्या जमाना आ गया, समाज किस ओर चल पड़ा है,आज के दौर में महिलाएं, बच्चियां तो सुरक्षित हैं ही नहीं, समाज में दरिंदे उनको हमेशा गलत नजर से देखा करते हैं, साथ ही साथ उनके साथ बलात्कार जैसी घिनौनी हरकत भी कर देते हैं, अब समाज इतना हाईटेक हो गया है कि अब तो किन्नर भी सुरक्षित नहीं रहीं, समाज के भेड़िए उनके साथ भी बलात्कार करने में गुरेज नहीं कर रहें हैं।
इस समय देश में हर तरफ राम राज्य फैला हुआ है,और उसी भगवान राम के सबसे बड़े भक्त किन्नर समाज ही खतरे में पड़ गया है, देवरिया पुलिस भी संवेदनहीन हो चली है,जब भगवान राम अयोध्या से बनवास को जा रहे थे तब उनकी प्रजा भी उनके पीछे चल पड़ी,कुछ दूर जाने के बाद भगवान राम ने कहा कि अभी नर व नारी अपने घर को लौट जाओ,उनकी आदेश पर सभी नर व नारी अपने घर वापिस लौट आए।
भगवान जब बनवास पूरा कर वापिस अयोध्या आ रहे थे तब उन्होने देखा की किन्नर वहीं उनका 14 वर्ष से इंतजार कर रहे थे,भगवान ने कहा कि आप आज तक यहां क्यों रुके हुए हैं,तो किन्नरों ने जवाब दिया की , आपने ही केवल नर नारी को जाने को बोला था, हम किन्नरों को नहीं, इसलिए हम आपका इंतजार कर रहे थे,तब प्रभु राम ने इन किन्नरों को आशीर्वाद दिया की तुम सब की दी हुई दुआ बहुत तेज असर करेगी,और बददुआ भी बहुत असर करेगी।
लेकिन आज के समाज ने भगवान राम के प्रिय भक्तों किन्नरों को भी नहीं छोड़ा।
और वहीं दूसरी तरफ देवरिया जिले के पुलिस ने भी संवेदनहीनता की हदें पार करते हुए बलात्कार पीड़िता की FIR तक दर्ज नहीं की।जिसका परिणाम ये रहा की किन्नरों को वहां नग्न प्रदर्शन करना पड़ा, और वहां आए हुए अन्य पीड़ित पुरुष व महिलाएं भी इस दृश्य को देखकर शर्मशार हो गए,
वहां मौजूद कई लोगों ने यहां तक कह दिया की FIR दर्ज नहीं किए तो किन्नरो ने नंगा होकर बवाल कर रहें हैं,अब उनका FIR दर्ज हो जायेगा, पर आम जनता क्या करे की उनका भी FIR दर्ज हो सके।
आइए पूरा मामला जानते हैं –
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के पास एक मोहल्ले में रहने वाली किन्नर ने 3 मई को पुलिस अधीक्षक देवरिया और सदर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर एक युवक पर आरोप लगाया था कि उसने किन्नर को शादी का झांसा देकर न केवल उसका लिंग परिवर्तन करा दिया बल्कि लगातार उसका यौन शोषण भी करता रहा।
किन्नर ने तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति जो बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम गोरया सोहनपुर निवासी है वो उसका प्रेमी है। वह कुछ समय पहले दिल्ली ले जाकर उसका लिंग परिवर्तन करा दिया। उसके बाद बहला फुसलाकर लगातार उसका बलात्कार करता रहा। जब किन्नर ने प्रेमी से शादी करने और अपने साथ घर ले जाने को कही ,तब प्रेमी शादी करने से इंकार करने लगा।
देवरिया सदर कोतवाली में दोपहर में किन्नरों के समूह ने सबके सामने अपना कपड़ा उतार कर नंगी होकर पुलिस को गलियां देनी शुरू कर दी।साथ ही साथ वहां मौजूद कुर्सियों को भी तोड़ कर प्रदर्शन की। किन्नरों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस कर्मी कार्यालयों और अपने कमरे में जहां जगह मिली वहीं घुस गए। 1 घंटे से ज्यादे चले नग्न प्रदर्शन के बाद CO सीटी के द्वारा बहुत समझाने पर किन्नर शांत हुए और वापस अपने घर लौट गए
इस बीच किन्नरों ने पुलिस को वो वो गलियां सुनाई जो अक्सर पुलिस आम जनता को सुनाती है।
पीड़ित किन्नर ने दिए तहरीर में बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर गांव के गोरया टोला निवासी शिव मंगल यादव पुत्र नथुनी पर आरोप लगाया कि उसने मेरा लगातार बलात्कार किया है जब मैंने उससे शादी करने और उसके घर जाने की जिद की तो वो मुझे मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। ट्रेन से फेंकने की भी धमकी दी है,पीड़ित किन्नर ने बताया कि तहरीर दिए जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। किन्नरों ने आरोप लगाया कि कोतवाल तहरीर देने के बावजूद आरोपी पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं।
कोतवाली छोड़ कमरों में भागती नजर आई पुलिस
किन्नरों के उग्र और कपड़े उतार कर नंगा होता देख शर्म के मारे पुलिस कर्मी तो कभी कोतवाल भी कमरे में भागते नजर आए,बीच बीच में कोतवाल व महिला पुलिसकर्मी किन्नरों से कपड़े पहनने के लिए मिन्नत करते रहे। पर अगर समय से पीड़ितों की FIR दर्ज हो जाती तो आज पूरी कोतवाली को शर्मसार नहीं होना पड़ता।
देवरिया कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पीड़ित किन्नर की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसपी को दिए तहरीर में किन्नर ने आरोप लगाया है कि बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम गोरया सोहनपुर निवासी एक व्यक्ति उसका प्रेमी है। वह दिल्ली ले जाकर पहले उसका लिंग परिवर्तन करा दिया। उसके बाद वह उसे बहला फुसलाकर लगातार उसका बलात्कार करता रहा।
अब वह शादी करने से इंकार कर रहा है। वह कई दिनों से आरोपी पर केस दर्ज कराने को लेकर देवरिया पुलिस के चक्कर लगा रही हैं। करीब आठ की संख्या में किन्नरों ने साथी किन्नर के धोखेबाज प्रेमी पर केस दर्ज कराने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को कोतवाली परिसर पर कब्जा कर लिया और कपड़े उतार कर नंगा होकर प्रदर्शन कर के केस दर्ज कराने की मांग करने लगे।
सीओ संजय रेड्डी – तहरीर मिली है। आरोपी को पुलिस ढूंढ़ रही है। फिलहाल किन्नरों को समझा बुझाकर शांत कर दिया गया है।
इस घटना का पूरा वीडियो
महिला तो छोड़िए जनाब अब किन्नर भी सुरक्षित नहीं , हो गया बलात्कार
ये ख़बर भी पढ़ें 16 वर्ष की युवती को गर्भवती कर आशिक ने छोड़ा, पत्रकार और प्रधान के हस्तक्षेप करने पर आशिक पर मुकदमा दर्ज # pregnant #FIR
ये ख़बर भी पढ़ें सासंद बनने के लिए 19 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन, केवल सात नामांकन पत्र स्वीकृत,12 नामांकन पत्र अस्वीकृत- Election
ये ख़बर भी पढ़ें निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के याद में मना समर्पण दिवस – Nirankari baba
देश व दुनियां की अन्य खबर देखने के लिए और होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
[…] […]
[…] […]
[…] […]