स्कूली बच्चों ने निकली मतदाता जागरूकता रैली-voter
Voter/देवरिया। मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरुकता अभियान की रैली आज युग निर्माण सीनियर सेकेंडरी देवरिया खास के छात्र-छात्राओं द्वारा निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। बच्चों ने नारा बाजी करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान करना है।
रैली को आम लोगों ने देखकर बहुत ही सराहना की एवं सभी ने उत्साहपूर्वक एवं ध्यान से रैली को देखा तथा उनकी बातों को सुना ।रैली के माध्यम से बच्चों ने बताया कि प्रजातंत्र का वास्तविक मतलब है कि लोगों द्वारा चुनी गई सरकार लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने व संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा के पीछे निहित सोच तभी सार्थक साकार हो सकेगी जब सभी मतदाता अपने मत का शत प्रतिशत मतदान करेंगे ।
रैली में विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सेन प्रशासनिक अधिकारी हरिशंकर मणि त्रिपाठी एवं अध्यापकों में ऋषि गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, दूध नाथ मणि, रविशंकर मिश्रा, प्रतीक्षा मणि, सिमरन राज, सुरेंद्र मणि त्रिपाठी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ये खबर भी पढ़ें- महिको कम्पनी ने देवरिया में धान के उत्कृष्ट बीजों के बारे में किसानों को दी जानकारी#farmer
ये खबर भी पढ़ें कोविशील्ड वैक्सीन है खतरनाक,जम सकता है खून का थक्का,हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक