लोक सभा चुनाव की मतगणना हेतू सभी तैयारियां पूर्ण- vote counting

Vote counting/ लोकसभाचुनाव/देवरिया। देवरिया जिले में आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में दो स्ट्रांग रूम बनाए गए डीएसएसएस और महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में जहां ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी और इसके लिए कुल 532 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने मतगणना को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

मतगणना की तैयारियां जोरों पर

जिला प्रशासन मतगणना को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की कवायद में जुटा हुआ है। मतगणना के दिन सुबह 6:30 बजे दोनों स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे और 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके लिए विधानसभावार टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा की 14 टेबल पर गिनती होगी, जहां चार कार्मिक तैनात रहेंगे। इन कार्मिकों में दो गणना सहायक, एक सुपरवाइजर और एक माइक्रोऑब्जर्वर शामिल होंगे मतगणना स्थल पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके लिए 13 मतगणना सुपरवाइजर, 13 सहायक प्रथम, 13 सहायक द्वितीय और 13 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।

पोस्टल बैलेट की गिनती आरओ की देखरेख में होगी और इसकी गणना होने के बाद ईवीएम से गणना शुरू होगी।विधानसभा वार मतगणना की व्यवस्था बूथों की संख्या के आधार पर विधानसभाओं में राउंड की संख्या तय की गई है। रुद्रपुर में 344, देवरिया में 348 और सलेमपुर में 350 बूथ हैं, जहां 25-25 राउंड मतों की गिनती होगी। पथरदेवा में 361 और बरहज में 353 बूथ हैं, जहां 26 राउंड तक मतों की गिनती चलेगी। रामपुर कारखाना में 384 और भाटपाररानी में 374 बूथ हैं, जहां 27 राउंड मतों की गिनती होगी। फाजिलनगर में 400 और तमकुहीराज में 384 बूथ हैं, जहां 29 राउंड तक मतगणना चलेगी।

मतगणना को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए डीएसएसएस और महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में विधानसभा वार 14-14 टेबल बनाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मी तैनात रहेंगे। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होते ही, सबसे पहले मतगणना सहायक प्रथम ईवीएम का बटन दबाएंगे। इसके बाद मतगणना सहायक द्वितीय मौजूद फार्मेट पर मतों को नोट करेंगे। सुपरवाइजर फार्मेट को चेक कर एआरओ टेबल पर भेजेंगे।

प्रत्याशी वार फार्मेट तैयार किया जाएगा और इसकी तीन कॉपी बनाकर एक कॉपी एआरओ खुद रखेंगे, एक कॉपी जिला निर्वाचन अधिकारी को और एक माइक्रो ऑब्जर्वर को देंगे। एआरओ अपनी कॉपी को आयोग के पोर्टल पर फीड करेंगे। हर राउंड यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे है कि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो।

 

ये ख़बर भी पढ़ें परमात्मा की प्रकृति का संरक्षण – सबका कर्तव्य- Nirankari

 

ये ख़बर भी पढ़ें महिला तो छोड़िए जनाब अब किन्नर भी सुरक्षित नहीं , हो गया बलात्कार #rape

 

देश व दुनियां की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *