लाइनमैन को लगा बिजली का झटका,पोल से नीचे गिरने से लगी चोट,हुई मौत – electric shock
Electric shock/देवरिया ।दिनांक 7.06.2024 को देवरिया जिले के 33/11 विद्युत उपकेन्द्र भटवलिया के वेस्ट फीडर पर तैनात संविदा लाइनमैन रंजीत यादव निवासी ग्राम क्षेरिहवा पोस्ट कतरारी.क्षेरिहवा गाँव मे लाइन का कार्य कर रहे थे.तभी अचानक लाइन का झटका लगने से पोल से नीचे गिर गए. और उनके सर में गंभीर चोट लग गयी.आनन फानन मे वहां के मौजूद लोगों के द्वारा देवरिया चिकित्सालय में लाया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया,जहां पर संविदा लाइनमैन रंजीत यादव को मृत घोषित कर दिया गया रंजीत अपने पीछे दो बच्चे (कान्हा 4 वर्ष)व पुत्री (राशि 6 वर्ष) पत्नी सुनीता देवी को छोड कर चले गए. जिनका रो रो कर बुरा हाल है.
मौके पर विद्युत संविदा मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह व संगठन के सभी सदस्य मौके पर पहुंच कर हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया.एवं विभाग से जो भी नियमानुसार आर्थिक मदद होगी उसको उनके परिवार को दिलाने के लिये विद्युत संविदा मजदूर संगठन सदैव उनके साथ खड़ा है.संगठन के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रकरण की जांच करायी जायेगी व अगर कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई संगठन करायेगा.
ये ख़बर भी पढ़ें परमात्मा की प्रकृति का संरक्षण – सबका कर्तव्य- Nirankari