मोटरसाईकिल चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश,चोरी की 6 मोटरसाइकिल के साथ 5 गिरफ्तार #arrested #deoria
Deoria/arrested / देवरिया जिले की थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश, 6 मोटरसाइकिल बरामद, 5 अभियुक्त गिरफ्तार ।
आज दिनांक 23.06.2024 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पिपर पाती पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान 5 मोटर साइकिल पर सवार 5 अभियुक्तों को देवरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपना नाम पता क्रमशः
1. किशन उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना बिजयीपुर जनपद गोपालगंज बिहार
2. आर्यन यादव पुत्र सिकंदर यादव निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना बिजयीपुर जनपद गोपालगंज (बिहार)
3. सोनू कुमार पुत्र मैनेजर शाह निवासी रिखईबारी कल्याणपुर थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार)
4. गोबर्धन कुमार शाह उर्फ गोबर उर्फ संतोष पुत्र कोकिल शाह निवासी रिखईबारी कल्याणपुर थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार) तथा
5. अमन खरवार पुत्र स्व0 कन्हैया खरवार निवासी रजला सेंटर चौराहा थाना कोतवाली जनपद देवरिया बताया गया तथा अभियुक्तों कि निशानदेही पर रेलवे मालगोदाम के पास में झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी एक और मोटर साइकिल को बरामद किया गया , वाहनों के सम्बन्ध में कागजात मांगने पर नहीं दिखा पाए ।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूंछताछ के क्रम में बताया गया की हम लोगों द्वारा विगत दो-तीन माह में देवरिया व उसके आस-पास स्थानों से मोटर साइकिलों को चोरी किया गया था । बरामद मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में जांच से पाया गया कि
1.सुपर स्पेलण्डर नं0 UP52AU0689 के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 516/24 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया,
2. एचएफ डीलक्स UP52AL4854 के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 517/24 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया,
3. स्पेलण्डर प्लस नं0 UP52BF4478 के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 303/24 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया,
4. सुपर स्पैलण्डर नं0 UP52AJ5897 के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 173/24 धारा 379 भादवि थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया,
5. एचएफ डीलक्स नं0 UP52BM3120 के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 278/24 धारा 379 भादवि थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया तथा
6. स्पेलण्डर प्लस UP52W6691 के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 274/24 धारा 379 भादवि व 179(1) एमवी ऐक्ट थाना सलेमपुर जनपद देवरिया में अभियोग पंजीकृत है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद मोटर साइकिलों को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी सें मोटरसाइकिल चोरी के संबन्ध में थाना कोतवाली जनपद देवरिया में पंजीकृत 03 अभियोगों क्रमश- 1. मु0अ0सं0 516/24 धारा 379 भादवि, 2. मु0अ0सं0 517/24 धारा 379 भादवि व 3. मु0अ0सं0 303/24 धारा 379 भादवि एवं थाना रामपुर कारखाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 173/24 धारा 379 भादवि, व थाना गौरीबाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 278/24 धारा 379 भादंवि तथा थाना सलेमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 274/24 धारा 379 भादंवि व 179(1)एमवी ऐक्ट का सफल अनावरण किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. किशन उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना बिजयीपुर जनपद गोपालगंज (बिहार)
2. आर्यन यादव पुत्र सिकंदर यादव निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना बिजयीपुर जनपद गोपालगंज (बिहार)
3. सोनू कुमार पुत्र मैनेजर शाह निवासी रिखईबारी कल्याणपुर थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार)
4. गोबर्धन कुमार शाह उर्फ गोबर उर्फ संतोष पुत्र कोकिल शाह निवासी रिखईबारी कल्याणपुर थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार)
5. अमन खरवार पुत्र स्व0 कन्हैया खरवार निवासी रजला सेंटर चौराहा थाना कोतवाली जनपद देवरिया
अभियुक्त अमन खरवार का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0- 399/2024 धारा 380,411 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
2. मु0अ0सं0- 870/2020 धारा 457,380,411 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
3. मु0अ0सं0- 938/2023 धारा 380,411,413,414,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
4. मु0अ0सं0- 947/2023 धारा 380,411,413,414,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
5. मु0अ0सं0- 984/2023 धारा 380,411,413,414,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
अभियुक्त गोबर्धन उर्फ गोबर का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0- 206/2022 धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेद एवं उत्पाद अधि0 थाना फुलवरिया जनपद गोपालगंज (बिहार) ।
2.मु0अ0सं0- 356/2022 धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेद एवं उत्पाद अधि0 थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार) ।
3.मु0अ0सं0- 172/2023 धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेद एवं उत्पाद अधि0 थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार) ।
4.मु0अ0सं0- 120/2023 धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेद एवं उत्पाद अधि0 थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार) ।
पुलिस द्वारा बरामद सामान
1.सुपर स्पेलण्डर नं0 UP52AU0689
2. एचएफ डीलक्स UP52AL4854
3. स्पेलण्डर प्लस नं0 UP52BF4478
4. सुपर स्पैलण्डर नं0 UP52AJ5897
5. एचएफ डीलक्स नं0 UP52BM3120
6. स्पेलण्डर प्लस UP52W6691
गिरफ्तारी करने वाली टीम–
1. उ0नि0 सदानन्द यादव थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
2. उ0नि0 संजय सिंह चंदेल , थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
3. उ0नि0 रामप्रकाश यादव, थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
4. उ0नि0 विपिन कुमार यादव, थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
5. का0 रामभुवन पटेल, थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
6. का0 कविन्द्र सिंह, थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
7. का0 विमलेन्द्र यादव, थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
8. का0 अनिल कुमार, थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
9. का0 अंगद यादव , थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
10. का0 आदित्य पटेल, थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
11. का0 संतोष यादव, थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
ये ख़बर भी पढ़ें महिला तो छोड़िए जनाब अब किन्नर भी सुरक्षित नहीं , हो गया बलात्कार #rape
ये ख़बर भी पढ़ें चोरी की 13 मोटर साइकिलों और शस्त्र के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार #arrested
ये ख़बर भी पढ़ें बिजनेसमैन को चाकू मारकर लाखों की रकम लूटने वाली घटना का पुलिस ने किया खुलासा,सभी लुटेरे गिरफ्तार #robbery
ये ख़बर भी पढ़ें देवरिया पुलिस ने 8 मोटरसाईकिल के साथ 8 चोरों को पकड़ा #Inter-state motorcycle thieves
[…] ये खबर भी पढ़ें मोटरसाईकिल चोर गिरोह क… […]
[…] […]
[…] ये भी पढ़ें मोटरसाईकिल चोर गिरोह का हु… […]