दानवीर भामाशाह की जयंती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई,उद्यमियों को किया गया सम्मानित #celebrate #businessman
दानवीर भामाशाह राष्ट्रवाद के प्रतीक: सुरेंद्र चौरसिया MLA
Celebrate/businessman/ देवरिया । दानवीर भामाशाह की जयंती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर पलक लॉन में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर दानवीर भामाशाह के योगदानों को याद किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों एवं उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि दानवीर भामाशाह राष्ट्रीय अस्मिता व गौरव के प्रतीक रहे हैं। जब मेवाड़ पर आंच आयी तो दानवीर भामाशाह ने अपना सर्वस्व महाराणा प्रताप को समर्पित कर मुगलों से मेवाड़ को स्वतंत्र कराने के लिए सहयोग किया। दानवीर भामाशाह राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार व्यापारियों के हितों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं। मजबूत कानून व्यवस्था से इन्वेस्टर फ्रेंडली वातावरण तैयार है, जिसके चलते बड़ी संख्या में उद्यमी जनपद में निवेश कर रहे हैं।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि दानवीर भामाशाह का जीवन चरित्र अनुकरणीय है। उन्होंने समाज और राष्ट्र की अतुलनीय सेवा की है। उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उद्यमी एवं व्यापारी राष्ट्र को नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में व्यापारियों द्वारा नए-नए नवोन्मेष कर नए उद्यम स्थापित किये जा रहे हैं, जिससे रोजगार के वृद्धि हो रही है। वर्तमान समय में जनपद की जीडीपी लगभग 15000 करोड रुपए है, जिसे एक लाख करोड रुपए तक पहुंचाना है। इसके लिए व्यापारी एवं उद्यमियों को आगे आना होगा। जनपद में उद्यमिता के असीम अवसर मौजूद हैं।
व्यापारी नेता शक्ति गुप्ता ने कहा कि व्यापारीगण हमेशा से दानवीर होते हैं। राष्ट्र और समाज के सहयोग के लिए वे कभी पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने के लिए राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया। उद्यमी जेपी जायसवाल ने कहा कि सरकार व्यापार एवं उद्योगों के हित में कार्य कर रही है। जनपद में निवेश का अच्छा माहौल है। उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न विभागों की क्लियरेंस समय से मिल रही है।
इस अवसर पर विभिन्न व्यापारी एवं उद्यमियों को सम्मानित किया गया जिनमें आरकेएसटी सीमेंट के विजय कुशवाहा, गणपति साल्वेंट प्लांट के नारद राजभर, आरबी इंटरप्राइज के विकास पांडेय, देवरही साल्वेंट प्लांट के कंचन, विजय बरनवाल, राधेश्याम मद्धेशिया जीआरपी के रवि, साहू एंटरप्राइज के आनंद गुप्ता, मनोकामना फूड्स के शिव कुमार, जेपी टेक्सटाइल के जेपी जायसवाल, पार्थ रेजिडेंसी होटल के राजकुमार अग्रवाल, प्रकाश ट्रेडर्स के राजकुमार मद्धेशिया, मां दुर्गा फ्लोर मिल के मनोज मद्धेशिया, कांत इंडस्ट्रीज के कृष्ण कुशवाहा, आकृति इंटरप्राइज के अजय कुमार राय, पूर्वांचल इंडस्ट्रीज के विनय गुप्ता शामिल हैं। इस दौरान पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल, उपायुक्त जीएसटी पंकज लाल, उपयुक्त उद्योग खुशबू सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह एवं बड़ी संख्या में व्यापारी-उद्यमी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
25 हजार रुपये के इनामियां अभियुक्त तारबाबू यादव को पुलिस ने किया गिरफ़्तार #arrested
मोटरसाईकिल चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश,चोरी की 6 मोटरसाइकिल के साथ 5 गिरफ्तार # arrested
मानवता और एकता का पावन संदेश देते हुए सन्त निरंकारी मिशन के बाल संगत के बच्चे- nirankari satsang
[…] ये ख़बर भी पढ़ें दानवीर भामाशाह की जयं… […]