हर बिजनेसमैन को मिलेगा पैंशन,व्यापार मण्डल ने शुरू की पहल#business man
Business man/ उ०प्र० उद्योग व्यापार मण्डल का गठन प्रदेश के समस्त बाजारो में होगा- व्यापारिक समस्याओं का समाधान होगा।
Business man/देवरिया। उ०प्र० उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश एवं जनपद के प्रत्येक चौराहों एवं बाजारों में व्यापार मण्डल का गठन एवं गठित संगठनों को मजबूत करेगा। जनपद के 52 कस्बों में जिला उद्योग व्यापार मण्डल की इकाईयॉ संचालित हो रही हैं।
जी०एस०टी०, ऑनलाइन, सेम्पुलिंग, बिजली, बॉट-माप, ईंट भट्ठा, आरा मशीन, सर्राफा, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट आदि संगठनों की समस्याओं, समाधान योजना लागू करने आदि विभागीय मुद्दों पर व्यापार मण्डल जनपद, प्रदेश एवं केन्द्रीय सरकार के मंत्रियों को ज्ञापन देकर समाधान का प्रयास होगा।
देश के 3 करोड़ व्यापारियों में जी०एस०टी० के माध्यम से करोड़ों रूप्ये पिछले बजट से 18 प्रतिशत बढ़ाकर दिया है। त्रैवार्षिक प्रदेश कमेटी चुनाव / अधिवेशन आगरा में हुए सम्मेलन में व्यापारियों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाईसेन्स प्राथमिकता पर देने, पंजीकृत व्यापारियों को पेंशन देने सहित अनेक समस्याओं के समाधान हेतु प्रदेश एवं केन्द्र के मंत्रियों को ज्ञापन दिया गया।
पत्रकार वार्ता में उ०प्र० उद्योग व्यापार मण्डल के नवनिर्वाचित वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र प्रताप मल्ल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शक्ति कुमार गुप्ता, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री राजेन्द्र मौर्य, कोषाध्यक्ष श्री अचू बाबू, श्री कुसमाकर त्रिपाठी, श्री नवीन यादव, श्री वासुदेव वर्मा, श्री रामेश त्रिपाठी, श्री दारा यादव, श्री इजहार खान, श्री मिखाइल शेख, श्री जितेन्द्र गुप्ता, श्री अभिमन्यु यादव, महामंत्री श्री योगेश सिंह जी, पकडी अध्यक्ष श्री नवीन यादव तथा अनेक व्यापारी सम्मिलित हुए।
ये ख़बर भी पढ़ें T20 क्रिकेट का हुआ आयोजन #cricket
देश और दुनियां कि अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें