सामान्य ज्ञान प्रितियोगिता का हुआ आयोजन,1555 बच्चों ने लिया भाग # competition
Competition/बरहज/देवरिया। देवरिया जिले के बरहज में लक्ष्य एजुकेशनल सोसाइटी,शक्ति कॉलोनी बरहज देवरिया के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में देवरिया जिले के 1555 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें शहर तथा ग्रामीण दोनों ही स्थान से बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
लक्ष्य एजुकेशन सोसाइटी ने इस प्रतियोगिता को कराकर बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया |
वहीं इस सोसाइटी की अध्यक्षा दिव्या मद्धेशिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान www.theundigestible.com की टीम को बताया की आज का युग प्रतियोगी परीक्षाओं का है,जिले स्तर के बच्चों को तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने का मौका मिलता है,पर जिला मुख्यालय से दूर उप नगर आदि में बच्चों को ऐसे मौके नहीं मिल पाते,जिससे की उनका बौद्धिक विकास शहर में पढ़ रहे बच्चों के जितना नहीं हो पाता है या यूं कहें कि प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव नहीं मिल पाता है,लक्ष्य सोसाइटी के माध्यम से हम शहर से दूर गांवो तक के सभी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने और अपने ज्ञान को और विकसित करने का मौका दे रहे हैं,आज हमारे यहां 1555 बच्चों ने प्रतिभाग किया है।ये खुद बच्चों के हौसले को दिखा रहा है की वे कितने उत्सुक हैं ऐसे परीक्षाओं के लिए। इस प्रतियोगिता में फॉर्म भरने की शुरुआत दिनांक – 05-09-2024 जिसकी परीक्षा दिनांक -29-09-2024 को सम्पन्न हुई है।
इस पूरे प्रतियोगिता को कराने में लक्ष्य एजुकेशनल सोसाइटी के सभी सदस्य गण तथा स्कूल प्रशासन व अध्यापको ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। जिससे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
इसमें लक्ष्य सोसाइटी की अध्यक्ष- दिव्या मद्धेशिया,उपाध्यक्ष – सूरज कुमार मद्देशिया, चन्दन, प्रतिक सिंह, शिवम मद्देशिया ,राकेश यादव,राकेश कुशवाहा, विकास निषाद,अंजली यादव सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।