पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार -arrested
arrested/सलेमपुर/देवरिया। जनपद देवरिया के थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मनिहारी से मोटर साइकिल चोरी की घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सलेमपुर पर मु0अ0सं0-405/2024 धारा-303(2) बीएनएस अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
दिनांक 07.10.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर ग्राम रामपुर बुजुर्ग के पास से अभियुक्तगण क्रमशः 1-प्रिंस सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी भिखमपुरा थाना बरहज जनपद दवरिया 2-देवेश कुमार पुत्र लालबिहारी प्रसाद निवासी बेलडाड़ थाना बरहज जनपद देवरिया 3-राहुल कुमार पुत्र रामनवल निवासी बरौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया एक अदद चोरी की हिरो स्पलेन्डर मोटर साइकिल नं0- यूपी 60एजेड 2243 एवं लूट का एक अदद इनफिनिक्स एन्ड्राएड मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसके संबंध में जनपद गोरखपुर थाना कैंट में मु0अ0सं0-428/2024 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत होना पाया गया । अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा थाना सलेमपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 405/2024 धारा 303(2) बीएनएस एवं जनपद गोरखपुर थाना कैंट में मु0अ0सं0-428/2024 धारा 309(4) बीएनएस का सफल अनावरण किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः—
1-प्रिंस सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी भिखमपुरा थाना बरहज जनपद दवरिया
2-देवेश कुमार पुत्र लालबिहारी प्रसाद निवासी बेलडाड़ थाना बरहज जनपद देवरिया
3-राहुल कुमार पुत्र रामनवल निवासी बरौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया
बरामदगी का विवरणः—
1- एक अदद चोरी की हिरो स्पलेडर मोटर साइकिल नं0- यूपी 60एजेड 2243
2- चोरी का एक अदद इनफिनिक्स एन्ड्राएड मोबाइल फोन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम—
1- उ0नि0- वीरेन्द्र कुमार मौर्य थाना सलेमपुर जनपद देवरिया
2- का0- मंजीत खरवार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया
3- का0- रितेश सोनकर थाना सलेमपुर जनपद देवरिया
4- क0- अंकित सिंह राठौर थाना सलेमपुर जनपद देवरिया
लड़कियों के साथ छेड़खानी करोगे तो गोली मार देगी देवरिया पुलिस#encounter