दुल्हन ने प्रेमी के साथ ससुराल में किया कांड,खुली पोल तो प्रेमी पर हुआ FIR
एटा। आज का समाज नित नए नए आयाम तक पहुंच रहा है। जहां कुछ लोग इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं तो वहीं कई नफरत के बीज बोते नजर आ रहे हैं, समाज कई टुकड़ों में बट गया है, कुछ तो ऐसे ऐसे कार्य कर रहें हैं जिससे समाज को ही शर्मिन्दा होना पड़ जाता है।ताजा खबर एटा जिले से आ रही है,एटा के मारहरा क्षेत्र से एक पति पत्नी के रिश्तों को कलंकित करने की कहानी धूम मचाए हुई है,यहां एक विवाहिता का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी के बाद भी उसका प्रेमी विवाहिता से सम्बंध बनाए हुए था,अक्सर उसके घर आ जा रहा था, पर जुर्म को कितना भी छिपा कर किया गया हो देर सबेर उसकी खबर सबको पता चल ही जाती है।
ऐसा ही हुआ एक दिन सास ने अपनी बहु को उसके प्रेमी के साथ हम बिस्तर देख लिया, जिससे सास के होश उड़ गए, सास ने इसकी सूचना अपने बेटे को दे दी,जिसके बाद विवाहिता के पति ने विवाहिता को साथ में रखने से ही इन्कार कर दिया और तो और पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी पर मुकदमा दर्ज करा दिया। चारो तरफ इस बात की चर्चा रही की पेशे से शादी आदि में फोटोग्राफी का काम करने वाले जिला कासगंज, नगला भंडारी निवासी अजय को एक समारोह में फोटोग्राफी करते हुए प्यार हो गया था,उसके बाद दोनो अक्सर मिलते रहे, इस काम में अजय के गांव का ही उसका एक दोस्त साझीदार बना रहा, वह ही सिम व मोबाइल लाकर दिया, प्रेम तो खूब परवान चढ़ा मगर किसी वजह से शादी न हो पाया, घरवालों ने युवती की शादी अलीगढ़ जिले के थाना दादों के एक गांव में दिसंबर 2023 में कर दी।
शादी के बाद भी दोनो का चुप चुप कर मिलना जारी रहा,शादी के बाद विवाहिता का पति नौकरी करने के लिए दिल्ली चला गया और इसी का फायदा उठाया उसके प्रेमी और प्रेमिका ने,अक्सर उसका प्रेमी अजय उससे मिलने ससुराल चला जाया करता था और धीरे धीरे वह प्रेमिका के ससुराल में ही रुकने लगा।29 फरवरी को प्रेमी अजय रात 11 बजे अपने प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल गया और उसके साथ हम बिस्तर हो गया,बहु के कमरे से सुगबुगाहट की आवाज सुन सास को कुछ शक हुआ,तो सास बहु के कमरे पता करने गई,लेकिन अंदर का माहौल देख सास के होश उड़ गए, सास ने अपनी बहु और उसके प्रेमी अजय को आपत्तिजनक हालत में दख लिया,प्रेमी अजय अपने आप को फंसता देख वहां से भाग लिया, जिसके बाद सास ने ये सभी बात दिल्ली कमाने गए अपने बेटे को फोन पर बताई। जिसके बाद विवाहिता के पति ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
आज का समाज नित नए नए आयाम तक पहुंच रहा है। जहां कुछ लोग इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं तो वहीं कई नफरत के बीज बोते नजर आ रहे हैं, समाज कई टुकड़ों में बट गया है, कुछ तो ऐसे ऐसे कार्य कर रहें हैं जिससे समाज को ही शर्मिन्दा होना पड़ जाता है।ताजा खबर एटा जिले से आ रही है,एटा के मारहरा क्षेत्र से एक पति पत्नी के रिश्तों को कलंकित करने की कहानी धूम मचाए हुई है,यहां एक विवाहिता का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी के बाद भी उसका प्रेमी विवाहिता से सम्बंध बनाए हुए था,अक्सर उसके घर आ जा रहा था, पर जुर्म को कितना भी छिपा कर किया गया हो देर सबेर उसकी खबर सबको पता चल ही जाती है।जिसके बाद विवाहिता के पति ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। love scandal