पोखरे में नहाने गए लड़के की डूबने से हुई मौत- died
died/देवरिया। देवरिया शहर के लंगडी देवरिया राधा कृष्ण मंदिर के पास हाथी कुंड पोखरे में एक बजे लगभग 10 से 12 बच्चे नहा रहे थे ।
नहाते- नहाते एक बच्चा डूबने लगा, लड़के को डूबता देख बाकी बच्चों ने लड़के को छोड़कर अपने अपने घर भाग गये, घर जाकर जब बच्चों ने परिजनों को बताया तब आनन फानन में परिवार के लोग हाथी कुंड पोखरे पर पहुंचे। पर लड़का कहीं दिख नहीं रहा था,लड़के का शव न मिलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने गांव के लोगों की सहायता से काफी प्रयास के बाद शव को बाहर निकला ।
जिससे उसकी पहचान रामनाथ देवरिया कुशवाहा आटा चक्की के पास के रहने वालों में से हुई, जिस लड़के का नाम विकास कुमार पुत्र गौतम कुमार है, कुछ लोगों द्वारा पता चला कि वहां के बच्चे 10 से 15 की संख्या में डेली नहाने आते थे।
गौतम कुमार के तीन लड़के थे जिसमें से यह लड़का सबसे छोटा कुमार था, मझले लड़के का नाम सूरज कुमार और बड़े लड़के का नाम राजा कुमार है। लड़के के पिता देवरिया नगर पालिका में संविदा पर सफाई कर्मी का काम करते थे जो घटना के समय अपने पत्नी के साथ गोरखपुर किसी रिश्तेदार की तबीयत खराब होने की सूचना पर गए थे, मौके पर पहुंचे सीओ सिटी और कोतवाल देवरिया ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये ख़बर भी पढ़ें छात्रों को ले जारी स्कूल वैन हुई दुर्घटना ग्रस्त, कई बच्चे घायल # exident
ये ख़बर भी पढ़ें इंडिया गठबंधन से अखिलेश प्रताप सिंह ने नामांकन में दिखाई अपनी ताकत, जनता ने दिया आशीर्वाद। जय हो विजय हो # india alliances
ये ख़बर भी पढ़ें कोविशील्ड वैक्सीन है खतरनाक,जम सकता है खून का थक्का,हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक – covishield vaccine