दीप आटोमोबाइल महिन्द्रा ने न्यू मॉडल XUV 3XO किया लांच- Mahindra XUV
Mahindra XUV/आजमगढ़। महिंद्रा एंड महिंद्रा कम्पनी ने XUV 3XO सोमवार को लांच कर जनपद वासियो को दिया तोहफा रानी की सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहीदवारा स्थित शोरुम मे लांचिंग के दौरान मुख्य अतिथ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया।
शुभारंभ सेल्स मैनेजर गौतम यादव ने बताया कि नया माडल लांच होने से पहले ही अब तक लगभग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बुकिंग के लिए 450 वाहन की बुकिंग हो चुकी है सेल्स मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि टाप माडल XUV 3XO अतिरिक्त सुबिधाओ के साथ लांच हुई वेस मॉडल की कीमत शोरूम प्राइज 7 लाख 49 हजार से शुरू है ।
बताया कि बेस मांडल से 6 एयर बैग फोरवील डिश, टॉप मॉडल में 3/-60 डिग्री कैमरा एलेक्सा एड्रास लेवल टू एड्रीनाक्स के 80 प्लस फीचर जो मोबाइल से कनेक्ट रहेगा 17 इंच एलावील 26.03 सेन्टी मीटर टच स्क्रीन , हरमन कार्डन का म्यूजिक सिस्टम सेवन स्पीकर के साथ आज दिनांक 23/5/2024 को समय सायं लगभग 7 बजे सोमवार को लांंचिंग की गयी
लांचिंग के दौरान दीप आटोमोबाइल महिन्द्रा के जनरल मैनेजर जितेन्द्र शर्मा , सी एफ ओ शाहनवाज खांन, डीलर प्रिंसिपल प्रकाश गुप्ता , दीपक चक्रवर्ती एरिया सेल्स मैनेजर महिंद्रा कंपनी, प्रदीप गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, प्रभात गुप्ता अधिकारी व कर्मचारी के साथ ही ग्राहक एव शहर के अग्रणी बैंक व फाइनेंसर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ़
ये ख़बर भी पढ़ें कोविशील्ड वैक्सीन है खतरनाक,जम सकता है खून का थक्का,हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक – covishield vaccine
हर हृदय के देव – बाबा हरदेव बाबा हरदेव सिंह जी को समर्पित समर्पण दिवस- Nirankari baba
निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के याद में मना समर्पण दिवस – Nirankari baba
16 वर्ष की युवती को गर्भवती कर आशिक ने छोड़ा, पत्रकार और प्रधान के हस्तक्षेप करने पर आशिक पर मुकदमा दर्ज # pregnant #FIR