देवरिया के गेंदबाज अफराज मिर्ज़ा का चयन अंडर-23 अरुणाचल प्रदेश टीम में # cricket
Cricket/देवरिया। देवरिया जिले के रजला रोड स्थित देवरिया क्रिकेट एकेडमी के कोच शाने हबीब ने गर्व के साथ बताया कि उनके एकेडमी के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज अफराज मिर्ज़ा, पिता श्री शहनवाज बैग और माता समसुन निशा, ग्राम भरवलिया, पोस्ट बरपार, का चयन अंडर-23 अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट टीम में हुआ है। अफराज अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, उनकी बॉलिंग स्पीड 125 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचती है।
अफराज ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अपने मामा फैयाज खान और संदीप कुशवाहा का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हर कदम पर उनका समर्थन किया।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर देवरिया के सीनियर नागेन्द्र त्रिपाठी, धर्मेंद्र यादव, कलाम खान, मोहम्मद शाहिद, सभासद रमेश मल, तस्लीम मलिक सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोच शाने हबीब ने विश्वास जताया कि अफराज की तेज गेंदबाजी और अनुशासन उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
देवरिया क्रिकेट एकेडमी और पूरे क्षेत्र ने अफराज मिर्ज़ा की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया है। यह उपलब्धि जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।