DIG ने पुलिस लाइन में किया अपराध गोष्ठी- POLICE

Police /देवरिया।  पुलिस लाइन देवरिया के सभागार कक्ष में पुलिस उपमहानिरीक्षक, गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर शिवासिम्मी चनप्पा की अध्यक्षता में जनपद में कानून व्यवस्था, अपराध व आगामी त्यौहार के सम्बन्ध में गोष्ठी की गई ।

गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा जनपद में अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्नों अपराधों जैसेः- साइबर सम्बन्धी प्रकरणों की समीक्षा, ऑपरेशन कन्विक्शन की समीक्षा, महिला सम्बन्धी अपराध की समीक्षा, लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही, गैंगेस्टर में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की समीक्षा, निरोधात्मक कार्यवाही (धारा 126/135/170 बीएनएसएस) की समीक्षा, बरामदगी हेतु शेष चल रहे अपहृत/अपहृता की समीक्षा, आईजीआरएस के निस्तारण की समीक्षा, सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित सन्दर्भों की समीक्षा एवं कार्यवाही की अद्यतन स्थिति, गुणवत्तापूर्ण जनसुनवाई की समीक्षा, गो-तस्करी में की गई

http://निरंकारी मिशन के ‘वननेस वन’ के तहत देशभर के 600 से अधिक स्थलों पर किया वृक्षारोपण- Nirankari

कार्यवाही की समीक्षा, शराब तस्करी में कार्यवाही की समीक्षा, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष विवेचना रजिस्टर व थाने के उप निरीक्षक के विवेचनात्मक एवं अन्य कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

साथ ही महोदय द्वारा गोष्ठी में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्रों के हॉटस्पाट एरिया को चिन्हित किया जाये तथा भ्रमण कर वहां की व्यवस्था की जानकारी करते हुए आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सड़कों, चौराहों, पार्क, होटल, ढाबों, स्कूल, बैंक व पेट्रोलपंप पर लगाये गए सी0सी0टी0वी0 कैमरों को चेक करना सुनिश्चित करें तथा गडबड़ी की स्थिति में उन्हें दुरूस्त कराया जाए ।

ये भी पढ़ें 

http://गो-तस्करी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार- #Smugglers

साथ ही महोदय द्वारा गोष्ठी में संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए सुरक्षा हेतु प्रभावी प्रबन्ध कर सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि सभी थाना प्रभारी द्वारा बार्डर/बैरियर प्वाइन्टों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ चेकिंग करायी जाए तथा रात्रि गश्त व होमगार्डों की ड्यूटी लगायी जाए । सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाए रखने हेतु सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । महोदय द्वारा यातायात प्रभारी को जनपद में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने हेतु निर्देशित किया गया ।

गोष्ठी के उपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर स्थित आरटीसी का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को प्रशिक्षण की गुणवत्ता, गुणवत्तापूर्ण भोजन व आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता आदि हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी ने प्रतिभाग किया ।

रिपोर्ट – हेमन्त कुशवाहा 

ये भी पढ़ें 

 

विद्यालय के 450 बच्चों ने किया फाइलेरियारोधी दवा का सेवन-filaria

http://क्रेडिट कार्ड से हुए फ्राड के 3,09,446/- रुपये को साइबर क्राइम पुलिस ने पीड़ित के बैंक खाते में कराया वापस – cybercrime

 

 

देश और दुनियां कि अन्य बेहतरीन खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

3 thought on “DIG ने पुलिस लाइन में किया अपराध गोष्ठी- POLICE”
  1. इस गोष्ठी में अपराध और कानून व्यवस्था से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया गया है। विशेष रूप से साइबर अपराध, महिलाओं के विरुद्ध अपराध और गैंगस्टर गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। महिला सुरक्षा और साइबर अपराध जैसे मुद्दे निश्चित रूप से समाज के लिए चिंता का विषय हैं। आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देश काफी प्रासंगिक लगते हैं। क्या इन सभी निर्देशों को वास्तव में प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा? सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यह एक अच्छा कदम है।

    We have integrated libersave into our regional voucher system. It is great how easily different providers can be bundled on one platform. Whith regards, GODZI

  2. गोष्ठी में अपराध और कानून व्यवस्था पर इतने विस्तृत विषयों पर चर्चा करना वाकई प्रशंसनीय है। समीक्षा की गई विभिन्न अपराधों पर ध्यान देना और उनके निस्तारण के लिए कार्यवाही करना, ज़रूरी है। त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश सही कदम लगते हैं। लेकिन क्या यह सुनिश्चित किया गया है कि इन निर्देशों का सही तरीके से पालन होगा? सी0सी0टी0वी0 कैमरों की जाँच और उन्हें दुरुस्त कराने का निर्देश भी महत्वपूर्ण है, लेकिन क्या इन्हें नियमित रूप से चेक करने की प्रणाली है? मेरा मानना है कि ऐसी समीक्षाएँ और कार्यवाही समाज में सुरक्षा और शांति बनाए रखने में मददगार साबित होंगी। आपके विचार क्या हैं? क्या ये कदम वाकई प्रभावी होंगे?

    हमने libersave को अपने क्षेत्रीय कूपन सिस्टम में एकीकृत किया है। यह कितना आसान है कि विभिन्न प्रदाताओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जा सकता है। Whith regards, TEKUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *