इन्वेस्टर फ्रेंडली माहौल का उद्यमी लें लाभ :डीएम – theundigestible
देवरिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में इन्वेस्ट यूपी के नए कार्यालय का उद्घाटन तथा उद्यमियों से संवाद किया, जिसका संजीव प्रसारण विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया, जिसे जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय की उपस्थिति में बड़ी संख्या में मौजूद उद्यमियों ने देखा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में निवेश का बेहतरीन वातावरण उपलब्ध है। कानून व्यवस्था मजबूत है तथा सिंगल विंडो क्लियरेंस पोर्टल निवेश मित्र के जरिये उद्योगों को विभिन्न विभागों की क्लियरेंस समयबद्धता के साथ मिल रही है। उद्यमियों में उत्साह है। जनपद में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अंतर्गत 929 करोड रुपए के उद्यम स्थापना को ग्रीन सिग्नल मिल चुका है जिससे लगभग 5000 रोजगार का सृजन होगा।
उद्यमी जेपी जायसवाल ने प्रदेश सरकार की नीतियों की जमकर सराहना की । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इन्वेस्टर फ्रेंडली नीतियां बनी है और उद्यमियों को अपना उद्योग स्थापित करने में शासन प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे प्रदेश की आर्थिक तस्वीर बदल रही है।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद में निवेश के लिए एमओयू हस्ताक्षर करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया। जिन उद्यमियों को सम्मानित किया गया उनमें जेपी जायसवाल, शक्ति गुप्ता, संजीव अरोड़ा, नारद मुनि राजभर, निखिल श्रीवास्तव, बद्रीनारायण यादव, राकेश कुमार जायसवाल, योगी अरोड़ा, मनोज कुमार, शिवकुमार गुप्ता, राजेंद्र गोयनका ,नगमा बेगम व केबी सिंह शामिल है।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह, ईओ नगर पालिका अंकिता शुक्ला, उद्यमी मित्र अभिषेक सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान दिवस हर माह 1,9,16,24 को
इन्वेस्टर फ्रेंडली
गो संरक्षण हेतु जिलास्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की हुई बैठक – theundigestible
देवरिया। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में पशुपालन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक तथा गो संरक्षण हेतु जिलास्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आहूत की गयीं।
जिलाधिकारी ने एस०एफ०एस०सी० से पूलिगं का लक्ष्य एक माह के भीतर पूर्ण करने हेतु तथा जनपद में संचालित वृहद गो संरक्षण केन्द्रों में गोमूत्र संग्रहण हेतु टैंक बनाने हेतु कान्हा गोशाला गौरीबाजार तथा विकास खण्ड देसही देवरिया तथा भाटपाररानी में बृहद गो संरक्षण केन्द्र के जमीन चिन्हांकन करने हेतु निर्देशित किया।
पशुपालन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम / सेक्सड सीमेन ए०आई० का लक्ष्य/प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन घटक) की प्रगति, पशुधन बीमा योजना की प्रगति, नेशनल लाईव स्टाक मिशन, तथा मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कैटल कैचर संचालन,गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण की धनराशि के मांग-पत्र, सत्यापन रिर्पोट के साथ प्रत्येक माह की 27 तारीख तक निर्धारित प्रारूप पर/आन-लाईन प्रेषण, मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत दिये गये गोवंश की निर्धारित प्रारूप पर सत्यापन रिर्पोट ग्राम पंचायत अधिकारी / लेखपाल द्वारा प्रत्येक माह की 25 से 30 तारीख तक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करने की स्थिति, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत एवं उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी / पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा गो आश्रय पोर्टल पर निरीक्षण आख्या अपलोड करने, प्रत्येक गो आश्रय स्थल के साथ चारागाह के खेत का निर्माण एवं फेसिंग करने एवं उनमें बहुवर्षीय चारा फसलों की बुवाई कराने, गो तस्करी की निगरानी हेतु बीट कान्सटेबल थाने की मोबाईल यूनिट गश्त के दौरान क्षेत्रान्तर्गत गो आश्रय स्थलों का नियमित भ्रमण करने, जनपद में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पशुपालकों के द्वारा गोंवश/बछड़ों को खुले में न छोड़ा जाय।
बल्कि समीप के खण्ड विकास अधिकारी अथवा पशु चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर नजदीकी गो आश्रय केन्द्र में संरक्षित कराये जाने तथा कैटल कैचर क्रय एवं संचालन करने हेतु रुद्रपुर एवं बरहज के खण्ड विकास अधिकारी को एक माह के अन्दर क्रय करने की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
theundigestible – बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी-जिला पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका / नगर पंचायत, समस्त उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।