लड़कियों के साथ छेड़खानी करोगे तो गोली मार देगी देवरिया पुलिस #encounter

 

स्कूल से लौट रही छात्राओं को छेड़खानी करने वालों का पुलिस ने किया encounter

encounter/देवरिया । देवरिया पुलिस द्वारा छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार।

दिनांक 04.10.2024 को थाना तरकुलवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नरायनपुर में कुछ मनचले युवकों द्वारा स्कूल से लौट रहीं छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हुए खेत में खींचने की कोशिश की गई थी, जिसका वीडियो वायरल होने पर देवरिया पुलिस पर खासा दबाव बनने लगा था,जिसके परिणाम स्वरूप देवरिया पुलिस ने एक मिसाल पेश करते हुए मनचलों का एनकाउंटर कर दी।

छात्राओं के साथ छोड़खानी करने के संबंध में स्कूल प्रबंधक स्वतंत्र मिशन सेन्ट्रल एकेडमी सिसवा नरायनपुर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-416/2024 धारा 74,126(2),131 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है ।

दिनांक 06.10.2024 को पक्की सूचना पाकर पुलिस ने कंचन पुर से सिरसिया गोठा मार्ग के पास मुठभेड़ में अभियुक्तगणों क्रमशः 1. धीरज पटेल पुत्र राधाकृष्ण पटेल   2. रितिक पुत्र दीनानाथ निवासीगण बैकुण्ठपुर बंजरिया टोला थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।

जिसमें दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है अभियुक्तों के पास से 2 देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। जो इलाजरत है, स्थिति सामान्य हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस कार्यवाही कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें Acid attack – लड़कियों पर एसिड फेंकने के आरोपियों को 12 घंटे के अन्दर पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली

लड़कियों के साथ गलत करने वालों को ठोक देती है देवरिया पुलिस

छः माह पहले भी ऐसी एक घटना पर पुलिस ने किया था दो अभियुक्तों का इनकाउंटर 

दो लड़कियों पर हुआ एसिड अटैक,एसिड फेंककर बाइक से भागे हमलावर

लगभग छः माह पहले गुरुवार को सुबह जब अभी लोग ईद की खुशियां मना रहे थे तभी देवरिया जिले के गौरीबाजार में दो लड़कियों पर हमलावरों ने एसिड फेंक दिया,इसकी सूचना मिलते ही  देवरीया में हड़कंप मच गया, दीन दहाड़े हुए एसिड अटैक की घटना ने प्रशासन के हाथ पांव फूला दिए, आनन फानन में देवरिया में जिले के पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी लेते हुए आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमें गठित कर दिए,ये वारदात सुबह के समय हुई जब लड़कियां साइकिल से बाजार जा रही थीं, तभी हमलावरों ने दोनों लड़कियों के ऊपर एसिड फेंक दिया,जिसमे दोनों लड़कियां झुलस गईं।

एसिड अटैक की शिकार हुई लड़कियों में से एक लड़की का चेहरा और गर्दन का हिस्सा झुलस गया तो वहीं दूसरी लड़की की बांह एसिड से झुलस गई

सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों लडकियों को गौरीबाजार के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें  प्राथमिक इलाज के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया। एसिड अटैक का शिकार हुई लडकियों में से एक लड़की स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में काम करती है जबकि दूसरी लड़की पढ़ाई कर रही है।

गुरुवार (11 अप्रैल) को सुबह के लगभग 10 बजे दोनों लड़कियां अलग-अलग साइकिल से घर से एक साथ निकली, तभी देवगांव मोड़ पर बाइक सवार दो हमलावरों ने दोनों लड़कियों के ऊपर (एसिड) फेंक दिया। एसिड फेंकने के बाद युवक भाग निकले।

जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी और  घायल लड़कियों से भी बात की। एसपी ने बताया कि लड़कियों पर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया है,इनकी हालत अभी ठीक है,हालांकि लडकियों के बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर करा दिया गया है।

हमलावर युवकों की तलाश में पुलिस की तीन टीम लगा दी गई हैं कुछ लीड भी मिली है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

पीड़ित लड़कियों के मुताबिक, उनका पर्स किसी लड़के ने कुछ दिन पहले छीना था,इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई,जिसके बाद अब ये एसिड अटैक हुआ है।

खैर एसिड अटैक की घटना के 12 घंटे के भीतर देवरिया पुलिस ने एसिड अटैक के आरोपियों को गोली मार दी, खैर अभी घटना में और खुलासा होना बाकी है।

देश व दुनियां कि अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

By govind maurya

With a passion for informing the public, I started this news site to provide accurate reporting. As a veteran journalist with over a decade of experience, I know how to dig deep and get the real story. From breaking news to in-depth features, I'm dedicated to bringing my readers the latest happenings and helping make sense of complex issues. My commitment to journalistic ethics and integrity sets this site apart. Whether it's politics, business, or pop culture, you can trust me to deliver the facts. I'm thrilled to engage with my audience and uphold the finest traditions of journalism.