देवरिया पुलिस ने 8 मोटरसाईकिल के साथ 8 चोरों को पकड़ा
Inter-state motorcycle thieves – थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश, 06 अदद मोटरसाइकिल बरामद , 02 बालअपचारियों सहित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भवानी छापर के पास से एक मोटर साइकिल पर तीन सवार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूँछ-ताछ में अपना नाम पता 1. आनंद कुमार पुत्र राम इकबाल राम निवासी कोयलाडिया मिश्रौली थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज (बिहार) 2.बाल अपचारी व 3. बाल अपचारी बताया गया। वाहन के सम्बन्ध में कागजात मांगने पर नहीं दिखा पाए।
जिसके संबन्ध में ई-चालान एप्प के माध्यम से जांच किया गया तो मोटरसाइकिल नं0 BR29AP4362 पाया गया जिसके जांच के क्रम में पाया गया कि उक्त मोटरसाइकिल के संबन्ध में बिहार के जनपद गोपालगंज में थाना हथुआ पर मु0अ0सं0 13/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है। अभियुक्तों से कड़ाई से पूँछ-ताछ करने पर अभियुक्त बालअपचारी की निशानदेही पर ग्राम ब्रम्ह पाली लंगड़ा टोला में छिपा कर रखी गयी कुल पांच मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया।
जांच के क्रम में जिसके सम्बन्ध में थाना श्रीरामपुर पर 1.मोटरसाइकिल नं0 UP52BC8830 के संबन्ध में मु0अ0सं0 81/24 धारा 379 भादंवि व 179(1)एमवी ऐक्ट ,2. मोटरसाइकिल नं0UP52BV3485 के संबन्ध में मु0अ0सं0 82/24 धारा 379 भादंवि व 179(1)एमवी ऐक्ट व 3.मोटरसाइकिल नं0 UP52AC3943 संबन्ध में मु0अ0सं0 85/24 धारा 379 भादंवि व 179(1)एमवी ऐक्ट का अभियोग पंजीकृत है तथा अन्य दो मोटरसाइकिलों क्रमशः हिरो स्पेलंडर प्लस रंग काला सफेद रजि0 नं- 1. UP52V0406 व 2. महिंद्रा सेंचुरों रंग काला रजि0 नं0 UP52AD3703 के संबन्ध में जांच की जा रही है।
इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी सें बिहार राज्य में मोटरसाइकिल चोरी के संबन्ध में थाना हथुआ जनपद गोपालगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 13/24 धारा 379 भादवि एवं जनपद देवरिया के थाना श्रीरामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 81/24 धारा 379 भादंवि व 179(1)एमवी ऐक्ट, मु0अ0सं0 82/24 धारा 379 भादंवि व 179(1)एमवी ऐक्ट व मु0अ0सं0 85/24 धारा 379 भादंवि व 179(1)एमवी ऐक्ट का सफल अनावरण किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. आनंद कुमार S/0 राम इकबाल राम निवासी कोयलाडिया मिश्रौली थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज (बिहार)
2. बालअपचारी
3. बालअपचारी
बरामदगी का विवरणः-
1. हीरो स्प्लेण्डर प्लस रजि० नं0 BR29AP4362
2. बजाज प्लेटिना रजि० नं0 UP52BC8830
3. हीरो स्प्लेण्डर प्लस रजि० नं0 UP52BV3485
4. हीरो एचएफ डीलक्स रजि० नं0 UP52AC3943
5. हीरो होंडा स्प्लेण्डर प्लस रजि० नं0 UP52V0406
6. महिंदा सेंचुरो रजि० नं0 UP52AD3703
गिरफ्तारी करने वाली टीम
01. प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया।
02.उ0नि0 दिनेश कुमार मौर्य थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया
03.उ0नि0 दीपक सिंह थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया।
04. उ0नि0 छोटेलाल थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया।
05. हे0का0 मुकेश यादव थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया।
06. हे0का0 सुभाष सिंह थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया।
07. का0 मनीष कुशवाहा थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया।
08.का उमेश चौहान 0थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया।
09. का0 अभिषेक यादव थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया।
10. का0 संतोष यादव थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया।
ये भी पढ़ें – बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की पूरी कहानी
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की 02 मोटर साइकिल बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पिपरपाती पुलिया के पास से 02 अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार 02 अभियुक्तों का गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूँछ-ताछ में अपना नाम पता क्रमशः 1. भीम चौहान पुत्र स्व0 लोरिक चौहान निवासी घटैला चेती थाना कोतवाली जनपद देवरिया 2. अमर गौड़ पुत्र स्व0 राम प्यारे गोड़ निवासी गरूणपार थाना कोतवाली जनपद देवरिया बताया गया। वाहन के सम्बन्ध में कागजात मांगने पर नहीं दिखा पाए।
पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूँछने पर बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि काले रंग की हीरो स्पलेन्डर प्लस रजि0 नं0 UP52AQ1877 को सदर अस्पताल देवरिया से दिनांक 18.10.2023 को चुराए थे तथा काले व लाल रंग की होन्डा सीडी110 ड्रीम डीएक्स रजि0 नं0 UP52CR2259 को राजघाट गोरखपुर से एसियन पेन्ट हाउस की दुकान के पास से 17.03.2024 को चोरी किया गया था।
इस प्रकार अभियुक्तों कि गिरफ्तारी व बरामदगी से मोटर साइकिल होन्डा सीडी110 ड्रीम डीएक्स रजि0 नं0 UP52CR2259 के सम्बन्ध में जनपद गोरखपुर के थाना राजघाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 100/24 धारा 379 भादवि तथा हीरो स्पलेन्डर प्लस रजि0 नं0 UP52AQ1877 के सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 904/2024 धारा 379 भा.द.वि. का सफल अनावरण किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. भीम चौहान पुत्र स्व0 लोरिक चौहान निवासी घटैला चेती थाना कोतवाली जनपद देवरिया
2. अमर गौड़ पुत्र स्व0 राम प्यारे गोड़ निवासी गरूणपार थाना कोतवाली जनपद देवरिया
बरामदगी का विवरणः-
1. हीरो स्पलेन्डर प्लस रजि0 नं0 UP52AQ1877
2. काले व लाल रंग की होन्डा सीडी110 ड्रीम डीएक्स रजि0 नं0 UP52CR2259
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 संजय सिंह चन्देल थाना कोतवाली जनपद देवरिया।
2.का0 सन्तोष कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद देवरिया।
3.का0 विवेक प्रजापति थाना कोतवाली जनपद देवरिया।
4.का0 कविन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद देवरिया।
5.का0 विमलेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद देवरिया।
विडीयो खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें -प्रसूता की पेशाब की नली सील दि,महिला की मौत-अस्पताल हुआ सील