थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चेन स्नैचिंग के चार वारदातों का खुलासा, एक गिरफ्तार चेन बरामद- arrest
Arrest/देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-895/2025 धारा 304(2) बीएनएस, मु0अ0सं0-909/2025 धारा 304(2) बीएनएस, मु0अ0सं0-910/2025 धारा 304(2),324(4) बीएनएस व मु0अ0सं0-913/2025 धारा 304(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त संदीप उर्फ बाघ पुत्र रामनवल प्रसाद निवासी बरौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया को विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर बेलडाड़ रोड के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से 03 चेन (पीली धातु) व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल अपाचे संख्या UP 52AQ 7329 बरामद करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया गया कि ये सारी घटनाएं उसके द्वारा अपने 2 साथी नाम पता क्रमशः1.गोविन्द कुमार उर्फ केदार पुत्र रामआसरे उर्फ रामसरे निवासी ग्राम बरौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया व 2.रोहित कुमार पुत्र बांकेलाल उर्फ बंकेलाल निवासी ग्राम बरौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया के साथ मिलकर कारित की गयी है । उक्त प्रकाश में आये अभियुक्त गोविन्द कुमार उर्फ केदार व रोहित कुमार की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर दी गयी है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 25.09.2025 को थाना कोतवाली में वादिनी द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया कि बाजार से घर लौटते समय कसया ओवरब्रिज के नीचे तीन बाइक सवार युवकों द्वारा उनकी चेन खींच ली गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-895/2025 धारा 304(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है ।
दिनांक 28.09.2025 को थाना कोतवाली में वादिनी द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 10.09.2025 को मजार पुल के पास एक बाइक पर तीन सवार व्यक्तियों द्वारा गले से चेन खींचकर भाग गये जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-909/2025 धारा 304(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है ।
दिनांक 28.09.2025 को थाना कोतवाली में वादिनी द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 09.09.2025 को भटवलिया चौराहे के पास एक सफेद अपाचे बाइक पर तीन सवार व्यक्तियों द्वारा गले से सोने की माला खींचकर भाग गये जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-910/2025 धारा 304(2),324(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है ।
दिनांक 29.09.2025 को थाना कोतवाली में वादिनी द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 21.09.2025 को पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड गेट के पास से मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा गले से सोने की चेन खींचकर भाग गये जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-913/2025 धारा 304(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. संदीप उर्फ बाघ पुत्र रामनवल प्रसाद निवासी बरौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया
वांछित अभियुक्तों का विवरण
1.गोविन्द कुमार उर्फ केदार पुत्र रामआसरे उर्फ रामसरे निवासी ग्राम बरौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया
2.रोहित कुमार पुत्र बांकेलाल उर्फ बंकेलाल निवासी ग्राम बरौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया
बरामदगी का विवरण
1. 03 पीली धातु की चेन
2. एक मोटरसाइकिल अपाचे संख्या UP 52AQ 7329
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह थाना कोतवाली जनपद देवरिया
2.का0 कृष्णगोपाल थाना कोतवाली जनपद देवरिया
3.का0 आनन्द यादव थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।
ये भी पढ़ें कोई भी ब्रह्मज्ञान लेकर परमात्मा को देख सकता है – nirankari