लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज ने किया पुरस्कार घोषित,50 बच्चों को देगा निशुल्क एजुकेशन #award
Award/ बरहज / देवरिया। लक्ष्य कंप्यूटर क्लासेस में 29/09/2024 को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का अयोजन किया था,जिसमे दूर दराज के ग्रामीण बच्चों ने हिस्सा लिया था,इसमें में 1555 बच्चों ने प्रतिभाग किया था ।जिसका परिणाम 6/10/2024 को घोषित किया गया,जिसका पुरस्कार वितरण लक्ष्य सोसाइटी द्वारा किया गया।
जिसके फलस्वरूप अच्छा प्रदर्शन करने वाले 50 बच्चों को लक्ष्य सोसाइटी द्वारा निशुल्क कम्प्यूटर एजुकेशन दिया जाएगा।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता बच्चों का विवरण
1st रैंक आयुषी खरवार (Js ACADEMY नौका टोला),
2nd रैंक राज चौहान Ram academy,शोभा विश्वकर्मा BRDBDPG,पूजा गुप्ता,अंबिका चौहान,आकाश कुमार, दिव्या पाण्डेय, दिवशी विवेकानंद मयंक, सूरज, लकी, यासमीन शाहिद, मुस्ताक, शिवांश कनौजिया, सत्यम
इस पुरस्कार वितरण में लक्ष्य सोसाइटी की अध्यक्षा दिव्या मद्धेशिया, करमचंद ( चंदन), सूरज, प्रतीक, शिवम मद्धेशिया, विकास निषाद, राकेश कुशवाहा, राकेश यादव,गजानंद मौर्य, अंजली यादव, शिवांश पांडे आदि शामिल रहे।
लड़कियों के साथ छेड़खानी करोगे तो गोली मार देगी देवरिया पुलिस#encounter