सामूहिक विवाह का आयोजन 14 मार्च को- theundigestible
theundigestible/देवरिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है महाराजा अग्रसेन इण्टर कॉलेज, देवरिया के प्रागण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 14 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे से किया जा रहा है।
यह योजना समस्त वर्गों हेतु संचालित है। योजना के अन्तर्गत वैवाहिक जोड़े में प्रति जोडा कुल रू0 51000 व्यय होगा, जिसमे रु० 35000 (रु० 40000 विधवा /परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाओं को) कन्या के बैंक खाते में तथा रू० 10000 गृहस्थी के सामग्री तथा कन्या के वस्त्र आभूषण आदि (रु० 5000 विधवा /परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाओं के मामले में) दिया जायेगा तथा रू० 6000 भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया जायेगा।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाएं मतदाता, जरूर करें मतदान:सीडीओ
देवरिया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अशोक इंटर कालेज डूमरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता अपनी सहभागिता निभाये और मतदान करे। मतदान संविधान प्रदत्त अधिकार है। इसके माध्यम से नागरिक अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर सरकार निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी 18 वर्ष के युवा अपना नाम निर्वाचन नामावली मे दर्ज कराते हुए अपनी वोटर आईडी अवश्य बनाये। वोट की ताकत लोकतंत्र की बुनियाद है। निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है, ऐसे में प्रत्येक मतदाता अपने दायित्वों का निर्वहन करे।
एडी आई ओएस महेंद्र प्रसाद ने कहा सभी सरकारी विद्यालयो को आधुनिक बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। प्रत्येक छात्र-छात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करें। उन्होने कहा मतदान हमारा अधिकार है। हमें इसका प्रयोग जरूर करना चाहिये।
डी पी ओ के के राय ने कहा कि अधिक मतदान से अच्छे जन प्रतिनिधि की सम्भावना बढ जाती है। इस अवसर पर छात्र- छात्राओ द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाता जन जागरूकता अभियान से सम्बन्धित प्रस्तुतियां दी गयी। जिसमें शतप्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करने की झलक दिखायी गयी। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अच्छे नागरीक का चुनाव करके देश के विकास में एक अच्छी पहचान मिल सकें का भी व्याख्यान किया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र नाथ तिवारी, बीडीओ सतीश प्रसाद द्विवेदी, एडीओ पंचायत चंद्रभूषण मणि त्रिपाठी ,सीडीपीओ अजय कुमार, डॉ विनीत कुमार , आशुतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे।
पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार हेतु किया गया है। पोषण स्तर में सुधार हेतु सही पोषण सम्बन्धी व्यवहार के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जन आन्दोलन और सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन आवश्यक है। पोषण जागरूकता हेतु जन-आन्दोलन की गति को बनाये रखने हेतु भारत सरकार के निर्देश के क्रम में इस वर्ष भी 23 मार्च 2024 तक पोषण पखवाडा आयोजित किया जाना है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष पोषण पखवाड़ा हेतु तीन मुख्य थीम यथा पोषण भी अध्ययन भी, पारम्परिक व स्थानीय आहार प्रथाओं पर केन्द्रित पोषण के प्रति संवेदनशीलता पर ध्यान केन्द्रित किया जाना, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य व आई० वाईसी०एफ० निर्धारित किया गया है।
जागरूकता रैली के समापन के उपरान्त लाभार्थियों, अभिभावकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं उनके महत्त्व पर व्यापक विचार विमर्श किया गया है।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड रामपुर कारखाना, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं जनसमूह उपस्थित रहें ।