स्पा सेन्टर पर पुलिस ने मारा छापा – Raid
देवरिया में स्पा सेन्टर पर पुलिस और मजिस्ट्रेट ने मारी raid
The undigestible/ देवरिया । समाज में कई तरह के लोग रहते हैं,कुछ ईमानदारी से जीवन यापन करते हैं तो कई उसी पेशे से गलत तरीके से जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में लगे रहते हैं,ऐसे में समाज में अच्छा संदेश जाने की बजाय गलत संदेश चला जाता है,ऐसे ही इस दौर में एक पेशे का नाम है स्पा।
हम ये नहीं कहते की सभी स्पा सेन्टर गलत हैं,पर ये भी सच है की अधिकतर स्पा सेन्टरो में गलत व अनैतिक कार्य होते हैं,कई में देह व्यापार की भी जानकारी प्रायः जाहिर होती रहती है,जिस पर प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीमें छापा/raid मारती हैं और कार्यवाही भी करती हैं। raid
अधिकतर स्पा सेन्टर जिसमे अनैतिक कार्य होता है उसमें काफी रसूखदार भी पुलिस के द्वारा मारे गए छापे में पकड़ जाते हैं,तो कई लड़कियां भी पकड़ ली जाती है,कुल मिलाकर पैसे ,पावर और देह व्यापार के इर्द गिर्द ही कहानी घूमती मिलती है।
जब भी कोई ईमानदार प्रशासनिक अधिकारी आते हैं तो ऐसे जगहों पर रेड डाल कर कार्यवाही करते हुए इनका भंडाफोड़ भी करते हैं।
ये भी पढ़ें – बांस से पीटकर की पत्नी की हत्या
जैसा की आप सबको पता है लोकसभा चुनाव होने को है,जिसके वजह से सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है,आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सबसे बड़ा पावर जिलाधिकारी को मिल जाता है या ये कहना गलत नहीं होगा की आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग देश का राजा तो जिलाधिकारी जिले का राजा बन जाता है,और फूल पावर में आ जाता है, तभी आपने सुना होगा और देखा होगा की चुनाव के दौरान सबसे ज्यादे रेड पड़ती है,खैर हम आते हैं अपने असल मुद्दे पर।
देवरिया जिले में भी कई जगहों से स्पा सेन्टरो में अनैतिक कार्य होने की।सूचना प्रायः जिले के आला अधिकारियों को मिलती रहती है,उसी क्रम में आज देवरिया जिले के सदर कोतवाली की पुलिस मजिस्ट्रेट को लेकर शहर के सिविल लाइन रोड भटवलिया चौराहे के पास स्थित एक स्पा सेन्टर पर रात 8 बजे के लगभग छापा डाली, घंटों तक अन्दर पुलिस व मजिस्ट्रेट स्पा सेन्टर के अंदर मौजूद रहे।
इस दौरान स्पा सेन्टर के अन्दर और बाहर काफी संख्या में पुलिसबल मौजूद रही। स्पा सेन्टर में जाने वाली सीढ़ी पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए थे ताकि कोई भी अन्दर बाहर आ जा ना सके,तभी अन्दर से दो महिलाएं डरी सहमी हुई बाहर निकली ,पूछने पर उन्होंने बताया कि उनको कुछ नहीं पता वो वहां सिर्फ खाना बनाने जाती हैं,और उन्होंने बताया कि अन्दर काफी लोग हैं।
थोड़ी देर बाद स्पा सेन्टर से मजिस्ट्रेट बाहर निकले और बिना कुछ बोले अपनी गाड़ी में बैठेकर निकल गए।
उनके जाते ही सी ओ सीटी देवरिया और उनके पीछे देवरिया सदर कोतवाली के कोतवाल पुलिस बल के साथ बाहर आ गए। पत्रकार गोविन्द मौर्य के पूछने पर उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर यहां पर पुलिस बल के साथ छापा मारा गया है,कुछ भी गलत नहीं मिला है,कुछ लोग थे तो पूछताछ हुई है। डैक्यूमेंट चेक किया गया है,अनैतिक कुछ भी नहीं मिला।
जब गलत कुछ नहीं मिला तो काफी देर तक पुलिस अन्दर क्या कर रही थी के जवाब में सी ओ सीटी देवरिया ने बताया कि पुलिस बल को मजिस्ट्रेट इंतजार में सबसे ज्यादा टाइम लगा है,कुछ गलत नहीं मिला है।
हम ये नहीं कहते की सभी स्पा सेन्टर गलत हैं,पर ये भी सच है की अधिकतर स्पा सेन्टरो में गलत व अनैतिक कार्य होते हैं,कई में देह व्यापार की भी जानकारी प्रायः जाहिर होती रहती है,जिस पर प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीमें छापा/raid मारती हैं और कार्यवाही भी करती हैं।
स्पा सेन्टर पर पुलिस ने मारा छापा की वीडियो खबर देखने के लिए क्लिक करें
Hi theundigestible.com,
I hope you are doing great!
I was going through your website on behalf of this email. It has a good design and it looks great, but it’s not ranking in top on Google and other major search engines.
I’m an SEO Expert and I helped over 250 businesses rank on the (1st Page on Google). My rates are very affordable.
Let me know if you are interested, then I can send you our SEO Packages and Price list.
Kinds Regards,
Kush
If you don’t want me to contact you again about this, reply with “unsubscribe.”
[…] […]
[…] ये भी पढ़ें- स्पा सेन्टर पर पुलिस ने मारी रेड […]
[…] ये भी पढ़ें – स्पा सेन्टर पर पुलिस ने मारा छापा […]