बिजनेसमैन को चाकू मारकर लाखों की रकम लूटने वाली घटना का पुलिस ने किया खुलासा,सभी लुटेरे गिरफ्तार #robbery
#Robbery- एसओजी देवरिया व थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा लूट की घटना का किया गया सफल अनावरण, लूट के कुल रूपयों के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार।
robbery/गौरीबाजार/देवरिया। दिनांक 04.04.2024 को अमर नमकीन फैक्ट्री गोरखपुर में कार्यरत गुलाब चन्द्र पुत्र स्व0 टीकम दास देवरिया में दुकानदारों को नमकीन देकर उसके कलेक्शन का 02 लाख रूपया लेकर वापस गोरखपुर जा रहे थे कि थाना गौरीबाजार क्षेत्रान्तर्गत मझला नाला पुल के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अभियुक्तों द्वारा हमलावर होकर 02 लाख रूपये लूट लिये गये थे।
जिसके सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गौरीबाजार पर मु0अ0सं0-149/2024 धारा-394,427 भादंसं का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है। आज दिनांक 07.04.2024 को प्रभारी एसओजी देवरिया व थानाध्यक्ष गौरीबाजार मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर खरोह चैराहे के पास से 02 मोटरसाइकिल सवार 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जिनके द्वारा अपना नाम पता 1.विवेक सागर पुत्र रामकुमार भारती साकिन वार्ड नं0 16 अम्बेडकर नगर मिर्जापुर पचपेडवा निकट मातेश्वरी मन्दिर थाना गोरखनाथ 2.दीपक उर्फ दीपू पुत्र सुभाष साकिन उनौला दोयम निकट रेलवे स्टेशन उनौला थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर 3. शहनवाज पुत्र मन्नू साकिन वार्ड नं0 47 चकसा हुसैन थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर हाल मुकाम मिर्जापुर पचपडेवा थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर 4.दुर्गेश कुमार पुत्र रामेश्वर साकिन बेलवा खोडवा टोला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर बताया गया।
अभियुक्तों के पास दिनांक 04.04.2024 को लूटी गयी बैग सहित कुुल 02 लाख रूपये, कुल 01 अदद देशी तमंचा व 02 अदद करतूस एवं घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिल में एचएफ डीलक्स UP52Z9849 के चोरी के सम्बन्ध में थाना महुआडीह पर मु0अ0सं0-77/2024 धारा-379 भादंसं का होना पाया गया।
अभियुक्त शहनवाज पुत्र मन्नु उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं अमर नमकीन फैक्ट्री गोरखपुर में वाहन का ड्राइवर हूॅं, घटना के दिन मैं ही वाहन चला रहा था, मेरे द्वारा अपने साथियों के साथ षणयन्त्र बनाकर घटना को अन्जाम दिया गया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से बरामद लूट की बैग सहित कुल 02 लाख रूपये को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. विवेक सागर पुत्र रामकुमार भारती साकिन वार्ड नं0 16 अम्बेडकर नगर मिर्जापुर पचपेडवा निकट मातेश्वरी मन्दिर थाना गोरखनाथ
2. दीपक उर्फ दीपू पुत्र सुभाष साकिन उनौला दोयम निकट रेलवे स्टेशन उनौला थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
3. शहनवाज पुत्र मन्नू साकिन वार्ड नं0 47 चकसा हुसैन थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर हाल मुकाम मिर्जापुर पचपडेवा थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
4. दुर्गेश कुमार पुत्र रामेश्वर साकिन बेलवा खोडवा टोला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
ये भी पढ़ें – बेरहम पुलिस ने युवक को ईंट से पीटा,रोते बिलखते रहे घरवाले
अभियुक्त विवेक उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
01.मु0अ0सं0-44/2019 धारा-3 (1) गैंगस्टर ऐक्ट, थाना पिपराईच गोरखपुर,
02.मु0अ0सं0-378/2019 धारा-411,419,420,467,468,471 भादंसं थाना पिपराईच गोरखपुर,
03.मु0अ0सं0-215/2023 धारा-120बी,406,419,420,467,468,471,506 भादंसं थाना शाहपुर गोरखपुर
04.मु0अ0सं-502/2016 धारा-3(25) आम्र्स ऐक्ट थाना शाहपुर गोरखपुर
अभियुक्त दीपक उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
01.मु0अ0सं0-110/2023 धारा-392,411 भादंसं थाना पिपराईच गोरखपुर,
02.मु0अ0सं0-212/2023 धारा-379,411 भादंसं थाना पिपराईच गोरखपुर,
03.मु0अ0सं0-563/2023 धारा-3(1) गैंगेस्टर ऐक्ट, थाना पिपराईच गोरखपुर
04.मु0अ0सं0-96/2020 धारा-147,149,323,504,304 भादंसं थाना पिपराईच गोरखपुर
बरामदगी का विवरणः-
1. मोटर साईकिल एच एफ डीलक्स रजि0 नं0 UP52Z9849 घटना में प्रयुक्त
2.मोटर साईकिल पैशन प्रो रजि0 नं0 UP53BP02973. एक तमन्चा 315 बोर
4. दो कारतूस 315 बोर
5. लूट के बैग सहित कुल 2 लाख रुपए
6. एक अदद चाकू घटना में प्रयुक्त
7. एक अदद ताला तोड़ने वाली हाथ से बनी हुयी लोहे की चाबी
ये भी पढ़ें – 180 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
01.उ0नि0 दिनेश कुमार मिश्र थानाध्यक्ष गौरीबाजार देवरिया।
02.उ0नि0 सादिक परवेज एसओजी प्रभारी देवरिया।
03.उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।
04.उ0नि0 दीपक पटेल थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।
05.हे0का0 प्रशान्त शर्मा एसओजी देवरिया।
06.हे0का0 विमलेश सिंह एसओजी देवरिया।
07.हे0का0 वर्मा प्रजापति थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।
08.का0 रमाकान्त पाल एसओजी देवरिया।
09.का0 विदेश्वर एसओजी देवरिया।
10.का० रमेश यादव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।
11.का0 अभिनव यादव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।
12.का0 जितेन्द्र यादव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।
13.का0 प्रदीप कुमार थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।
14.का0 अभिषेक यादव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।
पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु कुल 25,000/-रूपये से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।
[…] […]