सदर एस डी एम विपिन द्विवेदी ने किया कान्हा गोशाला का आकस्मिक निरीक्षण- inspection
inspection /देवरिया। तहसील देवरिया सदर के ग्राम – पिपरपाती में स्थापित कान्हा गोशाला का आकस्मिक निरीक्षण विपिन कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी देवरिया सदर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान गायो को ठण्ड से बचाव हेतु पर्दे लगे हुये पाये गये तथा पर्याप्त प्रकाश / पुवाल आदि की व्यवस्था पायी गयी । गोशाला में गायो के खाने के लिए भूसा एवं हरा चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। गोशाला में बीमार दो गायो के तत्काल इलाज करने तथा सभी गोवंशियो की नियमित रूप से देख-भाल के लिए पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी द्वारा गायो को केला एवं गुड खिलाया गया। निरीक्षण के दौरान गायो की देख-भाल में लगे नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे ।