छात्रों को ले जारी स्कूल वैन हुई दुर्घटना ग्रस्त, कई बच्चे घायल – exident
exident देवरिया में फिर हुआ बड़ा हादसा कई बच्चें घायल
exident/ देवरिया। देवरिया शहर के प्रेम जागृति विद्या पीठ स्कूल के बच्चों को ले जारी स्कूल वैन दुर्घटना ग्रस्त हो गई,जिसमे कई बच्चे घायल हो गए।
विद्या पीठ की वैन दुर्घटना ग्रस्त कई बच्चे घायल। सुरौली थाना क्षेत्र के देवरिया के सरौरा चौराहा रुद्रपुर रोड कतरारी के पास हुआ दुर्घटना, प्रेम जागृति स्कूल सीसी रोड का था। वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और बच्चे हो गए घायल, आस पास के लोगो ने इलाज के लिए कराए भर्ती।इस दुर्घटना में एक छात्रा नंदनी यादव 15 वर्ष पुत्री इंद्रजीत यादव ग्राम तिवई कक्षा 9 की छात्रा थी जिसके गर्दन में शीशा धंस गया और हाथ व सर में व अर्चना यादव 15 वर्ष पुत्री छोटेलाल यादव तिवई कक्षा 9 की छात्रा है जिसका पैर फेक्चर हुआ है तो वही अंकित यादव वर्ष ग्राम जोकहा जिसके नाक पर चोट आई है।घायलों छात्राओं का इलाज देवरिया के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हो रहा है।
ये ख़बर भी पढ़ें इंडिया गठबंधन से अखिलेश प्रताप सिंह ने नामांकन में दिखाई अपनी ताकत, जनता ने दिया आशीर्वाद। जय हो विजय हो # india alliances
ये ख़बर भी पढ़ें कोविशील्ड वैक्सीन है खतरनाक,जम सकता है खून का थक्का,हो सकता है ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक – covishield vaccine
[…] […]